logo-image
लोकसभा चुनाव

Ranchi News: सुभाष मुंडा की हत्या मामले में एक्शन, नगड़ी थानेदार को किया गया सस्पेंड

रांची में CPI(M) नेता की हत्या के बाद बवाल जारी है. कल देर रात हत्या के बाद आज उनके शव को पोस्टमार्टम किया गया.

Updated on: 27 Jul 2023, 01:20 PM

highlights

  • रांची: सुभाष मुंडा की हत्या मामले में एक्शन
  • नगड़ी थानेदार को किया गया सस्पेंड
  • 2018 बैच के अधिकारी रोहित को मिली जिम्मेदारी
  • मामले में पुलिस की कार्यशैली पर उठ रहे हैं सवाल

Ranchi:

रांची में CPI(M) नेता की हत्या के बाद बवाल जारी है. कल देर रात हत्या के बाद आज उनके शव को पोस्टमार्टम किया गया. पोस्टमार्टम के बाद एंबुलेंस को रोककर स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन किया है. हत्या से  गुस्साए लोगों ने रिंग रोड को पूरी तरह जाम कर दिया. इधर हंगामे को देखते हुए इलाके में सुरक्षा बलों की भारी तैनाती की गई है. आपको बता दें कि अपराधियों ने सीपीआई नेता सुभाष मुंडा की गोली मारकर हत्या कर दी थी. जिसके बाद से रांची में बवाल जारी है. कल देर रात भी दलादली चौक और उसके आस-पास के इलाके में तोड़फोड़ और आगजनी की गई थी. वहीं, इस मामले को लेकर पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठ रहे हैं. जिसके बाद नगड़ी थानेदार को सस्पेंड कर दिया गया है. 2018 बैच के अधिकारी रोहित को इस मामले को संभालने की जिम्मेदारी दी गई है. 

SP की गाड़ी में तोड़फोड़

देर रात हंगामे के दौरान आक्रोशित भीड़ ने सिटी एसपी को भी दूर हटने को मजबूर कर दिया था. सिटी एसपी की गाड़ी में भी तोड़फोड़ की गई थी. इस दौरान प्रदर्शन कर रहे लोगों ने एक शराब की दुकान को भी आग के हवाले कर दिया था और कई वाहनों में तोड़फोड़ की गई. सड़क पर उतरे लोगों ने जमकर हंगामा किया. इलाके की तमाम दुकानें धड़ाधड़ बंद हो गई. देर रात ही सुभाष मुंडा के हत्या के विरोध में आदिवासी मूलवासी संगठनों द्वारा गुरुवार को रांची बंद का बुलाया गया.

यह भी पढ़ें: CPI(M) नेता की हत्या के बाद बवाल जारी, भारी संख्या में पुलिस जवान तैनात

बीच सड़क पर प्रदर्शन 

आज पोस्टमार्टम होने के बाद सीपीआई नेता, सुभाष मुंडा का शव दलादली चौक पहुंचा. इसके बाद एक बार फिर से सुभाष मुंडा के समर्थक और स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए. स्थानीय लोग सुभाष मुंडा के शव को शववाहन के साथ बीच सड़क पर रोक कर प्रदर्शन करने लगे. वहीं, लोगों ने रिंग रोड को पूरी तरह जाम कर दिया. दलादली चौक के आसपास की सभी दुकानें बंद कर दी गई. भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है. 

पुलिस के हाथ लगे सुराग 

स्थानीय लोग जल्द से जल्द अपराधियों के गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. फिलहाल ने प्रशासन ने स्थानीय लोगों को समझा बुझा कर रिंग रोड पर लगे जाम को हटाने का प्रयास कर रहे हैं. घटना के बाद से घटना स्थल पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात है. घटना को लेकर ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने बताया पुलिस छानबीन कर रही है. पुलिस के हाथ कुछ सुराग लगे हैं.

कौन थे सुभाष मुंडा?

  • CPI(M) से हटिया और मांडर विधानसभा से लड़े थे चुनाव
  • 2019 में झारखंड विधानसभा का चुनाव लड़े थे सुभाष मुंडा
  • हटिया विधानसभा क्षेत्र में 14 हजार वोट मिले थे
  • मांडर विधानसभा क्षेत्र में काफी सक्रिय थे सुभाष मुंडा
  • स्थानीय लोगों के मुताबिक जमीन कारोबारी थे सुभाष मुंडा

राजधानी में दहशत के दिन

  • 12 मई रांची में युवती की गोली मारकर हत्या
  • 12 जून- चूटिया में ऑटो चालक की गोली मारकर हत्या
  • 5 जुलाई - सुखदेव नगर में युवक की गोली मारकर हत्या
  • 7 जुलाई- कोयला कारोबारी रंजीत गुप्ता को अपराधियों ने मारी गोली
  • 16 जुलाई- होटल संचालक मुख्तार अंसारी पर फायरिंग
  • 16 जुलाई- रांची के कोकर इलाके में नाबालिग लड़की से दुष्कर्म
  • 17 जुलाई- रांची के डोरंडा इलाके में नाबालिग लड़की से गैंगरेप
  • 18 जुलाई- ATS डीएसपी और दारोगा को अपराधियों ने मारी गोली
  • 26 जुलाई- रांची में एक बुजुर्ग महिला स्नैचर्स की शिकार
  • 26 जुलाई- CPI नेता सुभाष मुंडा की गोली मारकर हत्या