logo-image

जुमे की नमाज के बाद जामा मस्जिद के सामने जोरदार प्रदर्शन, नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी की मांग

दिल्ली की जामा मस्जिद में जुमे की नमाज के बाद जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया. यहां नमाजियों ने बीजेपी के प्रवक्ताओं नुपुर शर्मा और नवीन जिंदल की गिरफ्तारी की मांग की. प्रोटेस्ट काफी देर तक चला. इस दौरान लोगों ने 'नूपुर शर्मा को गिरफ्तार करो', 'नवीन जिंदल को गिरफ्तार करो' जैसे नारे लगाए.

Updated on: 10 Jun 2022, 02:48 PM

highlights

  • जामा मस्जिद पर जोरदार विरोध प्रदर्शन
  • प्रदर्शनकारियों ने की नूपुर-नवीन की गिरफ्तारी की मांग
  • जामा मस्जिद कमेटी ने किया विरोध प्रदर्शन बुलाने से इनकार

नई दिल्ली:

दिल्ली की जामा मस्जिद में जुमे की नमाज के बाद जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया. यहां नमाजियों ने बीजेपी के प्रवक्ताओं नुपुर शर्मा और नवीन जिंदल की गिरफ्तारी की मांग की. प्रोटेस्ट काफी देर तक चला. इस दौरान लोगों ने 'नूपुर शर्मा को गिरफ्तार करो', 'नवीन जिंदल को गिरफ्तार करो' जैसे नारे लगाए. हालांकि, पुलिस का कहना है कि अब स्थिति काबू में है. जामा मस्जिद के शाही इमाम का कहना है कि उन्हें इस विरोध प्रदर्शन के बारे में कुछ पता नहीं है. न ही मस्जिद की ओर से कोई विरोध प्रदर्शन बुलाया गया था.

इस दौरान न्यूज नेशन ने जब ये बात जाननी चाही कि ये विरोध प्रदर्शन किसने बुलाया था, तो अधिकांश लोगों ने बताया कि ये विरोध प्रदर्शन नूपुर शर्मा के खिलाफ लोगों के गुस्से को दिखाता है. इस विरोध प्रदर्शन के लिए किसी तरह की अपील नहीं की गई थी. वहीं, जामा मस्जिद के शाही इमाम ने भी कुछ ऐसा ही कहा. उन्होंने कहा कि उन्हें नहीं पता था कि जामा मस्जिद के बाहर इस तरह का कोई प्रदर्शन होना है. उन्होंने कहा, न ही जामा मस्जिद की ओर से विरोध प्रदर्शन बुलाया गया था. उन्होंने कहा, कुछ लोगों ने जामा मस्जिद चौक पर यानी गेट नंबर एक नारे लगाने शुरू कर दिए. ये कौन लोग हैं, ये तो पुलिस पता लगाएगी. पुलिस को मालूम होगा, ये कौन लोग हैं किन लोगों ने ये नारेबाजी की है. किसी को पता नहीं था मेरे खयाल से पुलिस को भी पता नहीं था की कोई प्रदर्शन होने वाला है.