logo-image

करोड़ों कमाना है? ...तो बकरी लाओ, किस्मत चमकाओ!

पैसा कमाना और बचाना दोनों अलग-अलग बातें हो सकती हैं लेकिन पैसा तभी बचाया जा सकता है जब पैसा कमाया जाए और पैसा कमाने के लिए आपको पैसे लगाने पड़ते हैं. यानि कि पैसे से ही पैसा कमाया जाता है.

Updated on: 01 Jul 2023, 08:40 PM

Patna:

कभी-कभी हम आप सोचते हैं कि ऐसा क्या काम किया जाए जिससे हमारा बटुआ पैसों से भरा रहे. कुछ टोना-टोटका करते हैं तो कुछ झाड़ फूक. कुछ लोग मेहनत करते हैं लेकिन जितना मेहनत करते हैं उन्हें उस हिसाब से ना तो पैसा मिल पाता है. पैसा कमाना और बचाना दोनों अलग-अलग बातें हो सकती हैं लेकिन पैसा तभी बचाया जा सकता है जब पैसा कमाया जाए और पैसा कमाने के लिए आपको पैसे लगाने पड़ते हैं. यानि कि पैसे से ही पैसा कमाया जाता है. अब आप सोचेंगे कि ऐसा कौन सा काम किया जाए जिसमें लागत कम हो और कमाई ज्यादा. तो इसका उत्तर है बकरी पालन. जी हां! मटन की डिमांड मार्किट में कितनी है इसके बारे में किसी को बताने की जरूरत नहीं है. किसानों के पशुधनों में से एक पशुधन बकरी पालन भी है. अब हम आपको बताते हैं बकरी पालन में कितनी लागत आती है और आप किस तरह से अच्छी खासी  इनकम कर सकते हैं.

बकरी पालन पर आने वाला खर्च

बकरी पालन करने के लिए आपको सबसे पहले फार्म बनाना पड़ेगा. साथ ही ये भी तय करना होगा कि आपको कितनी बकरियां पालनी है. एक बकरी का वजन 25 किलो तक होता है. यानि की अगर आपको 1 बकरी खरीदनी है तो 300 रुपए प्रति किलो के हिसाब से 7,500 रुपए प्रति बकरी पड़ेगी. वहीं, एक बकरे का वजन 30 किलो औसतन होता है. ऐसे में 250 रुपए प्रति किलो के हिसाब से 7,500 रुपए होती है. इस तरह एक यूनिट में कुल 50 बकरियाँ और 2 बकरे आते हैं. अब एक यूनिट बकरी खरीदने में क्या खर्च आएगा वो हम आपको बताते हैं.


      50 बकरियों की कीमत    :   3,75,000 रुपए
      2 बकरे की कुल कीमत   :  15,000 रुपए
      एक यूनिट की कीमत      :  3,90,000 रुपए

दूसरे खर्च

अब बकरियों को रखने के लिए शेड बनाने होंगे. शेड 100 रुपए प्रति वर्ग के हिसाब से बन जाते है. इसके अलावा सालाना आधार पर पानी, बिजली आदि के लिए 3000 रुपए तक का खर्च होता है. अमूनन एक यूनिट बकरियों के चारा पानी के लिए लगभग 20 हजार रुपए प्रतिमाह का खर्च आता है. यानि कि लगभग 4.25 लाख रुपए की लागत से आप बकरी फार्म एक यूनिट बकरी यानि 50 बकरी और 2 बकरे कुल 52 के साथ आप बकरी फार्म की शुरुआत कर सकते हैं.

पैसा ना हो तो चिंता ना करें!

बकरी फार्म खोलने के लिए अगर आपके पास धन नहीं है तो आप बिल्कुल भी परेशान ना हों. केंद्र सरकार से बकरी पालन के बिजनेस के लिए कुल लागत में 35 फीसदी की सब्सिडी आपको देगी. वहीं, राज्य सरकारें इस काम के लिए भारी भरकम सब्सिडी देती है. हरियाणा की सरकार तो 90 प्रतिशत तक की सब्सिडी देती है. वहीं, बैंक भी आसानी से बकरी पालन के लिए लोन देते हैं. इसके अलावा NABARD से भी बकरी पालन के लिए आसानी से लोन लिया जा सकता है.

अब बात करते हैं कमाई की

  • एक बकरी साल में कम से कम 4 बच्चे देती है
  • 50 बकरियां मिलकर कम से कम 200 बच्चे देंगी
  • बकरी पूरी तरीके से 1.5 साल में 25 किलो की हो जाएगी
  • इस हिसाब से 5,000 किलो मटन आपके पास तैयार है मूल के अतिरिक्त
  • मटन का भाव औसतन 600 रुपए प्रतिकिलो होता है
  • इस तरह अब हम 5,000 X 600 करते हैं तो यह राशि 30,00,000/- (रुपए तीस लाख) होते हैं
  • यानि कि आपने लगाए 4.25 लाख रुपए और मिले  30,00,000/- (रुपए तीस लाख)
  • अब  30,00,000/- (रुपए तीस लाख)  में से 4.25 लाख बकरियों का लागत + डेढ़ साल का चारा लगभग 1,00,000/- यानि कि 5.25 लाख
  • अब अगर बचत की बात करें तो  30,00,000/- (रुपए तीस लाख) - 5.25 लाख = 24,75,000/- (रुपए चौबिस लाख पचहत्तर हजार मात्र) का प्राफिट डेढ़ साल में आपको हो रहा है