logo-image

'गलत लोगों के संगत में ना रहे सर', CM नीतीश के जन्मदिन पर RJD का सलाह

बिहार की नीतीश सरकार ने 12 फरवरी को बजट सत्र के पहले दिन विश्वास मत जीतकर विपक्ष को करारा जवाब दिया और बिहार में अपनी सरकार बनाई. इसके साथ ही बिहार विधानसभा के बजट सत्र का आखिरी दिन (01 मार्च) काफी हंगामेदार रहा.

Updated on: 06 Mar 2024, 04:10 PM

highlights

  • CM नीतीश कुमार के जन्मदिन पर RJD का सलाह
  • विधानसभा अध्यक्ष ने दी CM को जन्मदिन की बधाई
  • विधानसभा सत्र के अंतिम दिन RJD को मिला बड़ा झटका

 

 

 

Patna:

Bihar Politics News: बिहार विधानसभा के बजट सत्र का आखिरी दिन (01 मार्च) काफी हंगामेदार रहा, वहीं आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का जन्मदिन भी काफी चर्चा में रहा. बता दें कि इसको लेकर आरजेडी विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा कि, ''महोदय मैं अपनी तरफ से और सदन की ओर से माननीय मुख्यमंत्री जी को जन्मदिन की शुभकामना देना चाहता हूं कि उनकी लंबी आयु हो और वह स्वस्थ रहें, लेकिन एक सलाह जरूर देंगे कि गलत लोगों के संगत में ना रहे सर.'' वहीं इसको सुनते ही तुरंत सत्ता पक्ष के खेमे से जवाब आया ''हां छोड़ दिए हैं.''

यह भी पढ़ें : राबड़ी देवी ने पार्टी छोड़ने वाले को बताया बेशर्म, बोलीं- 'चंद रुपयों के लिए बिक गया विधायक'

RJP का BJP पर पलटवार 

वहीं आपको बता दें कि भाई वीरेंद्र की सलाह पर पीछे से जवाब आया तो बीजेपी ने साफ कर दिया कि राजद विधायक का इशारा बीजेपी की ओर था और उन्होंने इसको लेकर कहा कि, ''बीजेपी के साथ जाना आपका गलत संगत है'' तो वहीं, सत्ता पक्ष की ओर से जो जवाब आया, उसका मतलब साफ है कि नीतीश कुमार राजद के साथ गलत संगत में थे, अब उन्होंने गलत संगत छोड़ दी है. बता दें कि कुल मिलाकर आज सदन में नीतीश कुमार के जन्मदिन पर बधाई को लेकर खूब सियासत भी देखने को मिली.

विधानसभा अध्यक्ष ने दी CM को बधाई

आपको बता दें कि क्राइम कंट्रोल एक्ट को वापस लेने की मांग को लेकर सदन के बाहर राबड़ी देवी समेत विपक्ष ने हंगामा किया, वहीं सदन के अंदर विधानसभा अध्यक्ष से लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष तक सभी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को उनके जन्मदिन पर बधाई दी. बता दें कि सदन में सबसे पहले मुख्यमंत्री को उनकी जन्मदिन की बधाई देने की शुरुआत विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव ने की. उन्होंने कहा कि, ''आज माननीय मुख्यमंत्री जी का जन्मदिन है, मैं अपनी ओर से और सदन के समस्त सदस्यों की ओर से उन्हें हार्दिक बधाई देता हूं और कामना करता हूं कि वह स्वस्थ और दीर्घायु हो.''