logo-image

तेजस्वी यादव का स्वागत करते दिखा शार्प शूटर, JDU ने उठाए सवाल; सियासी हलचल तेज

बिहार की नीतीश सरकार ने 12 फरवरी को बजट सत्र के पहले दिन विश्वास मत जीतकर विपक्ष को करारा जवाब दिया और बिहार में अपनी सरकार बनाई. इसके साथ ही बिहार के सीएम नीतीश कुमार के हालिया पलटवार के बाद प्रमुख राजनीतिक दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप चरम पर है.

Updated on: 24 Feb 2024, 05:14 PM

highlights

  • तेजस्वी यादव का का स्वागत करते दिखा शार्प शूटर
  • JDU ने उठाए सवाल, सियासी हलचल तेज 
  • सीवान रैली में तेजस्वी यादव के साथ दिखा था शार्प शूटर

 

 

Patna:

Bihar Political News: बिहार की नीतीश सरकार ने 12 फरवरी को बजट सत्र के पहले दिन विश्वास मत जीतकर विपक्ष को करारा जवाब दिया और बिहार में अपनी सरकार बनाई. इसके साथ ही बिहार के सीएम नीतीश कुमार के हालिया पलटवार के बाद प्रमुख राजनीतिक दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप चरम पर है. इस बीच जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने एक बार फिर पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पर निशाना साधा है. बता दें कि नीरज कुमार ने तेजस्वी यादव को लेकर एक बड़ा बयान दिया है, जिसके बाद बिहार की सियासत और गरमा गई है.

आपको बता दें कि नीरज कुमार ने कहा है कि, ''विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव राजनीतिक रूप से फरार है. वे अपनी लाठी अपना परिवार सहित आर्थिक उगाही यात्रा पर निकले हैं. झांसें में नहीं आना है, राजकुमार को बताना है माई-बाप का राज 1990 से 2005 तक बीपीएल रूप से रोजगार के अवसर, शिक्षक मात्र 33 हजार 499 और नीतीश कुमार के राज में अब तक 5 लाख 61 हजार शिक्षकों की बहाली करके देश में रिकॉर्ड बनाया है तो भ्रष्टाचार का रिकॉर्ड आपके हवाले विकास और रोजगार के अवसर, समाज में सद्भाव तो सीएम नीतीश कुमार के हवाले है.''

यह भी पढ़ें- बेगूसराय में खुली 'गिरिराज अमर झटका मीट' की दुकान, हिंदुओं ने उठाए सवाल

सीवान रैली पर भी घिरे तेजस्वी यादव 

वहीं आपको बता दें कि तेजस्वी यादव की सीवान रैली की एक तस्वीर में शार्प शूटर मोहम्मद कैफ उर्फ ​​बंटी को देखने के बाद भी उन पर जमकर हमला बोला गया है. तेजस्वी यादव की सीवान रैली की वायरल तस्वीर को लेकर जेडीयू के प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि, ''पत्रकार राजदेव रंजन की हत्या का आरोपी तेजस्वी के साथ मंच पर दिखाई दिया. इसके साथ ही गेस्ट हाउस में भी दिखाई दिया. अपराधी को इस तरह का सम्मान दिया जाना ठीक नहीं. अपराधियों की कोई जाति धर्म नहीं होता. अपराधी सिर्फ अपराधी होता है.''

आपको बता दें कि बीजेपी नेता प्रेम कुमार ने भी तेजस्वी पर निशाना साधते हुए कहा कि, ''अपराधी का मंच पर दिखाई देना दुर्भाग्यपूर्ण है. बिहार में आरजेडी के शासनकाल के दौरान अपराधियों का ही बोलबाला था. तेजस्वी यादव एक बार फिर उसी दौर को वापस लाना चाहते हैं. अपराधियों की सहारे ही इनकी सियासत चलती है.'' 

तेजस्वी यादव का स्वागत करते दिखा शार्प शूटर

इसके साथ ही आपको बताते चले कि तेजस्वी यादव की जन विश्वास यात्रा के दौरान शार्प शूटर मोहम्मद कैफ उर्फ ​​बंटी की जो तस्वीर वायरल हो रही है, उसमें वह गुलदस्ता देकर तेजस्वी यादव का स्वागत करते नजर आ रहे हैं. अब तेजस्वी यादव की ये तस्वीर हर जगह वायरल होने के बाद बिहार की सियासत गरमा गई है.