logo-image

IPL 2024: आईपीएल 2024 का खिताब जीत सकती है SRH, बस करना होगा ये काम

सनराइजर्स हैदराबाद का पिछले कुछ सीजन से प्रदर्शन बेहद खराब रहा है. आईपीएल 2023 के बीच फ्रेंचाइजी ने साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज एडेन मार्करम को कप्तान बनाया था. हालांकि, टीम की हालत में सुधार नहीं हुआ और टॉप-4 में भी जगह नहीं बना सकी.

Updated on: 02 Feb 2024, 05:37 PM

नई दिल्ली:

IPL 2024 : आईपीएल 2024 की तैयारियां शुरू हो गई है. सभी टीमों ने इस टूर्नामेंट के लिए अपनी कमर कस ली है. वहीं आईपीएल की एक टीम इस साल खिताब को अपने नाम कर सकती है. गौरतलब है कि आईपीएल 2024 के लिए मिनी ऑक्शन दिसंबर में हुआ था. इस ऑक्शन में सनराइजर्स हैदराबाद ने कुल 6 खिलाड़ी खरीदे. जिसमें ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस शामिल हैं. बता दें कि इस फ्रेंचाइजी ने अपना पहला और आखिरी आईपीएल टाइटल 2016 में डेविड वॉर्नर की कप्तानी में जीता था. मगर, अब एक बार फिर कोई कंगारू कप्तान इस टीम की किस्मत बदल सकता है. सीजन शुरू होने से पहले सनराइजर्स हैदराबाद पैट कमिंस अपना कप्तान नियुक्त कर सकती है. 

SRH बदल सकती है अपना कप्तान

सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) का पिछले कुछ सीजन से प्रदर्शन काफी खराब रहा है. आईपीएल 2023 के बीच फ्रेंचाइजी ने साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज एडेन मार्करम को कप्तान बनाया था. हालांकि, टीम की हालत में सुधार नहीं हुआ और Sunrisers Hyderabad टॉप-4 में क्वालीफाई नहीं कर सकी. मगर, अब इस टीम ने आईपीएल 2024 के ऑक्शन में ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज कप्तान पैट कमिंस को 20 करोड़ 50 लाख रुपये में खरीदकर साथ जोड़ा है. ऐसे में अब फ्रेंचाइजी उन्हें कप्तानी सौंप सकती है. कप्तान पैट की कप्तानी में ऑस्ट्रेलियाई टीम WTC 2023 और वनडे वर्ल्ड कप 2023 अपने कर चुकी है. ऐसे में पैट कमिंस को कप्तानी सौंपना हैदराबाद के लिए पॉजिटिव हो सकता है. 

यह भी पढ़ें: वर्ल्ड कप में टॉपलेस होने से राजकुंद्रा से लड़ाई तक, 18 साल की उम्र से ही विवादों में रहीं पूनम पांडे

पैट कमिंस की आईपीएल करियर

पैट कमिंस के आईपीएल आंकड़ों की बात करें, तो इस तेज गेंदबाज ने अब तक 42 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 30.16 के औसत से 45 विकेट लिए हैं. वहीं, बल्ले से 152.21 की स्ट्राइक रेट से 379 रन भी बनाए हैं. 

सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) का स्क्वॉड : अब्दुल समद, अभिषेक शर्मा, एडेन मार्कराम, अनमोलप्रीत सिंह, भुवनेश्वर कुमार, फजलहक फारूकी,पैट कमिंस, ग्लेन फिलिप्स, हेनरिक क्लासेन, मार्को जानसन, मयंक अग्रवाल, मयंक मार्कंडेय, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, ट्रैविस हेड, वानिंदु हसरंगा, राहुल त्रिपाठी, सनवीर सिंह, शाहबाज अहमद, टी नटराजन, उमरान मलिक, उपेंद्र सिंह यादव, जयदेव उनादकट, आकाश महाराज सिंह, झटवेध सुब्रमण्यन.

यह भी पढ़ें: IPL 2024 में रोहित-कोहली से ज्यादा पैसा कमाएंगे ये 4 खिलाड़ी, एक नाम देख हो जाएंगे हैरान