logo-image
लोकसभा चुनाव

DC vs MI : मुंबई इंडियंस की सारी कोशिशें गईं बेकार, दिल्ली ने 10 रन से दर्ज की रोमांचक जीत

DC vs MI : मुंबई इंडियंस के साथ खेले गए मुकाबले को दिल्ली कैपिटल्स ने 10 रन से जीतकर अपने नाम कर लिया है. जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई की टीम 247 रन ही बना पाई...

Updated on: 27 Apr 2024, 07:46 PM

नई दिल्ली:

DC vs MI Result : दिल्ली कैपिटल्स ने रोमांचक मुकाबले में मुंबई इंडियंस को 10 रन से हराकर आईपीएल 2024 की चौथी जीत हासिल कर ली है. इस मैच में टॉस हारकर दिल्ली की टीम पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरी. अरुण जेटली स्टेडियम में DC ने 257 रन का स्कोर बोर्ड पर लगा दिया. जवाब में मुंबई की टीम ने काफी कोशिश की, लेकिन वह इस लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाई और 10 रन से हार गई.

247 के स्कोर तक ही पहुंच पाई मुंबई इंडियंस

दिल्ली कैपिटल्स के दिए 258 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस की टीम 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 247 रन ही बना सकी. मुंबई के लिए सबसे बड़ी पारी युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा ने खेली. उन्होंने 32 गेंदों पर 4 चौके और 4 छक्के की मदद से 63 रन बनाए. मुंबई की पूरी पारी की बात करें, तो ईशान किशन 20, रोहित शर्मा 8, सूर्यकुमार यादव 26, हार्दिक पांड्या 46, नेहाल वडेरा 4, टिम डेविड 37, मोहम्मद नबी 7, पीयूष चावला 10 रन पर आउट हुए. आखिर में ल्यूक वुड 9 रन पर नाबाद लौटे. इस तरह मुंबई की टीम ने मिलकर 9 विकेट खोकर 247 रन बोर्ड पर लगाए. 

दिल्ली ने दिया था 258 रनों का लक्ष्य

दिल्ली कैपिटल्स की पारी की बात करें, तो ओपनिंग करने आए जेक फ्रेसर-मैकगर्क और अभिषेक पोरेल ने दिल्ली को शानदार शुरुआत दिलाते हुए पहले विकेट के लिए 114 रनों की साझेदारी की. पहला विकेट जेक के रूप में गिरा, जो सिर्फ 27 गेंदों पर 84 रन बनाकर पीयूष चावला के हाथों आउट हुए.

जेक ने अपनी पारी में 11 चौके और 6 शानदार छक्के लगाए. इसके बाद अभिषेक पोरेल 27 गेंदों पर 36 रन बनाकर पवेलियन लौटे. शे होप ने 17 गेंदों पर 5 छक्कों की मदद से 41 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली. ऋषभ पंत 19 गेंदों पर 29 रन बनाकर आउट हुए. इसके अलावा, त्रिस्टन स्टब्स 25 गेंद पर 48 और अक्षर पटेल 6 गेंद पर 11 रनों पर नाबाद लौटी. इस तरह दिल्ली की टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर 257 रन बोर्ड पर लगाए थे. जवाब में मुंबई 247 का स्कोर बना सकी और दिल्ली ने घरेलू मैदान पर 10 रन से मुकाबला अपने नाम कर लिया.