logo-image

'इससे पता चलता है...,' हार्दिक पांड्या की ट्रोलिंग पर ये क्या बोल गए एडम गिलक्रिस्ट

IPL 2024 : हार्दिक पांड्या को आईपीएल 2024 में लगातार ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है. अब इसी बीच पूर्व दिग्गज क्रिकेटर एडम गिलक्रिस्ट ने इसपर बयान दिया है...

Updated on: 04 Apr 2024, 11:00 PM

नई दिल्ली:

IPL 2024 : आईपीएल 2024 में जब से मुंबई इंडियंस ने हार्दिक पांड्या को कप्तानी सौंपी है, तभी से फैंस काफी नाराज हैं. अब सीजन के दौरान भी मुंबई के नए कप्तान हार्दिक को काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है. जब भी वह मैदान पर उतरते हैं, तो फैंस की हूटिंग का सामना करना पड़ता है. इस मामले पर पूर्व दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट ने बयान दिया है. उनका कहना है कि इससे रोहित शर्मा के कद के बारे में पता चलता है...

क्या बोले एडम गिलक्रिस्ट?

आईपीएल 2024 में जब भी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) मैदान पर उतरते हैं, फैंस उन्हें ट्रोल करना शुरू कर देते हैं. टॉस होने से जब तक मैच खत्म नहीं हो जाता, तब तक मुंबई के फैंस उन्हें ट्रोल करने का कोई भी मौका नहीं छोड़ते. राजस्थान के साथ वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में भी ऐसा ही हुआ. घरेलू मैदान पर भी फैंस ने हार्दिक को ट्रोल किया. टॉस के वक्त संजय मांजरेकर ने भी कड़े शब्दों में दर्शकों को सही से बर्ताव करने को कहा था. अब फैंस के इस तरह हूटिंग करने को लेकर एडम गिलक्रिस्ट ने कहा, 
"ये दिखाता है कि रोहित शर्मा का रुतबा कैसा है. शुरुआत में ये सब जिस तरीके से चला, जिस स्पीड से ये हुआ, हर कोई हैरान था, मुंबई इंडियंस ने हार्दिक की वापसी और रोहित का कैप्टेंसी से हटना. ये थोड़ा अलग था. लेकिन आईपीएल का नेचर ऐसा ही है."

हार्दिक की कप्तानी में लगातार हार रही मुंबई इंडियंस

IPL 2024 से पहले मुंबई इंडियंस ने हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को पहले गुजरात टायंट्स से ट्रेड कर अपने साथ जोड़ा और टीम की कमान भी सौंपी. मगर, मुंबई के फैंस हार्दिक को अब तक अपना कप्तान स्वीकार नहीं कर पाए हैं. नतीजन, हार्दिक को हर मैच में फैंस की ट्रोलिंग का सामना करना पड़ता है. वहीं, प्रदर्शन की बात करें, तो हार्दिक की कप्तानी वाली मुंबई की टीम लगातार 3 मैच हार चुकी है. अब मुंबई अगला मैच 7 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स के साथ खेलेगी.

ये भी पढ़ें : रोहित शर्मा ही नहीं, बुमराह और सूर्या भी छोड़ेंगे मुंबई इंडियंस! रिपोर्ट्स में सामने आई बात