logo-image

SA vs AUS : डेविड मिलर के शतक ने बचाई अफ्रीका की इज्जत, ऑस्ट्रेलिया को दिया 213 रनों का लक्ष्य

SA vs AUS : ऑस्ट्रेलिया के साथ खेले जा रहे सेमीफाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम ने 213 रनों का टारगेट सेट किया है. मगर, ये स्कोर संभव हुआ है डेविड मिलर की शतकीय पारी की बदौलत...

Updated on: 16 Nov 2023, 06:24 PM

नई दिल्ली:

SA vs AUS : वर्ल्ड कप 2023 का दूसरा सेमीफाइनल मैच कोलकाता के ईडेन-गार्डेन्स में साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा है. जहां, टॉस जीतकर अफ्रीकी कप्तान टेम्बा बावुमा ने बल्लेबाजी का फैसला किया, लेकिन टीम अपने कैप्टन के फैसले को सही साबित नहीं कर सकी और 212 के स्कोर पर ही ऑलआउट हो गई. अब यदि ऑस्ट्रेलिया को फाइनल में पहुंचना है, तो अफ्रीका के दिए 213 रनों के लक्ष्य को हासिल करना होगा. 

212 पर ऑलआउट साउथ अफ्रीका

टॉस जीतकर साउथ अफ्रीका ने बल्लेबाजी का फैसला तो किया, मगर ये फैसला उनपर उल्टा पड़ गया. इस नॉकआउट मुकाबले में टीम के कप्तान टेम्बा बावुमा बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए. इसके बाद क्विंटन डी कॉक भी 3 रन बनाकर चलते बने. रासी वान डेर दुसैन 6 और एडेन मार्करम 10 पर आउट हो गए. 24/4 विकेट गिर चुके थे. इसके बाद हेनरिक क्लासेन और डेविड मिलर ने मिलकर पारी को संभाला और 95 रनों की पार्टनरशिप बनाई. मगर, तभी क्लासेन 47(48) पर आउट हो गए. फिर अगली ही बॉल पर मार्को जांसन गोल्डन डक पर आउट हो गए. Gerald Coetzee 19 और केशव महाराज 4 के स्कोर पर पवेलियन लौट गए. 

मगर, इस मैच की हाईलाइट रहे डेविड मिलर. उन्होंने शुरुआत से ही जिम्मेदारी उठाई और अपनी टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई. मिलर ने नॉकआउट मैच में शतक लगाकर ने ना केवल अपनी टीम को अच्छे स्कोर तक पहुंचाया बल्कि इतिहास भी रचा. वह नॉकआउट मैच में साउथ अफ्रीका के लिए शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं. मिलर ने 115 गेंदों में शतक पूरा किया, लेकिन अगली ही गेंद पर पैट कमिंस ने उन्हें चलता कर दिया. मिलर ने अपनी पारी में 8 चौके और 5 छक्के भी लगाए.

ये भी पढ़ें : 1975 से 2019 तक... जानिए 48 सालों में किसने कब जीता वर्ल्ड कप का खिताब

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग-XI

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन: ट्रैविस हेड, डेविड वॉर्नर, मिशेल मार्श, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, एडम ज़म्पा, जोश हेज़लवुड.

साउथ अफ्रीका की प्लेइंग-XI

दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा (कप्तान), रासी वान डेर डुसेन, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को जानेसन, केशव महाराज, गेराल्ड कोएत्ज़ी, कगीसो रबाडा, तबरेज शम्सी.