logo-image

PAK vs ENG: पाक के इस बॉलर के सामने बिखरी इंग्लैंड, टेस्ट डेब्यू में बनाया बड़ा रिकॉर्ड

24 साल के अबरार ने आज पाकिस्तान के लिए अपना टेस्ट डेब्यू किया. उन्होंने इस मुकाबले के पहले ही दिन 7 विकेट चटकाए.

Updated on: 09 Dec 2022, 04:00 PM

नई दिल्ली:

Pakistan vs England: इंग्लैंड की टीम पाकिस्तान दौरे पर है. दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज खेला जा रहा है. इंग्लैंड के खिलाफ खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मुकाबले में पाकिस्तान के अबरार अहमद (Abrar Ahmed) ने धमाल मचाया है. अबरार ने इस मुकाबले में अपना टेस्ट डेब्यू किया और बड़े रिकॉर्ड को अपने नाम कर लिया. उन्होंने अंग्रेजों को अपने फिरकी पर नचाते हुए शुरुआत के 7 विकेट चटका दिए. अबरार ने टेस्ट मुकाबले के पहले दिन जैक क्राउली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, विल जैक्स और बेन स्टोक्स को पवेलियन का रास्ता दिखाया. इसके साथ ही उन्होंने एक बड़े रिकॉर्ड को अपने नाम किया.

अबरार अहमद ने बनाया रिकॉर्ड

24 साल के अबरार ने आज पाकिस्तान के लिए अपना टेस्ट डेब्यू किया. उन्होंने इस मुकाबले के पहले ही दिन 7 विकेट चटकाए. इसी के साथ अबरार अहमद टेस्ट डेब्यू में पांच या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले पाकिस्तान के 13वें खिलाड़ी बन गए हैं. यह अबरार के लिए यादगार दिन बन गया है. ऐसे देखा जाए तो अबरार अपने टेस्ट डेब्यू में 7 विकेट लेने वाले पाकिस्तान के तीसरे और दुनिया के 14वें गेंदबाज बन गए हैं. इससे पहले मोहम्मद जाहिद और मोहम्मद नजीर ने ही 7 विकेट अपने नाम किए थे. 

अबरार ने इस मुकाबले में 114 रन देकर 7 विकेट हासिल किए. इसके अलावा आखिरी के तीन विकेट जाहिद ने अपने नाम किए. पाकिस्तान की इस खतरनाक गेंदबाजी के सामने इंग्लैंड की टीम महज 281 रनों पर ही सिमट गई. 

यह भी पढ़ें: IND vs BAN 3rd ODI: आखिरी वनडे के लिए टीम इंडिया में बदलाव, इस घातक खिलाड़ी की एंट्री

दूसरे टेस्ट के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11

पाकिस्तान टीम की प्लेइंग-11: अब्दुल्ला शफीक, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), आगा सलमान, सऊद शकील, मोहम्मद नवाज, फहीम फहीम अशरफ, जाहिद महमूद, मोहम्मद अली, अबरार अहमद.

इंग्लैंड की प्लेइंग 11: जैक क्रॉउली , बेन डकेट , ओली पोप (विकेटकीपर) , जो रूट , हैरी ब्रुक , बेन स्टोक्स (कप्तान) , विल जैक्स , ओली रॉबिन्सन , जैक लीच , मार्क वुड , जेम्स एंडरसन.

यह भी पढ़ें: IND vs BAN : ऐसे कैसे जीतेंगे विश्व कप, समस्या है बड़ी, करना होगा समाधान