logo-image

Raksha Bandhan 2023 Wishes:  भाई-बहन रक्षाबंधन पर भेजें ये मैसेज, बचपन के दिन याद आ जाएंगे

Raksha Bandhan 2023 Wishes: रक्षाबंधन के दिन जो भाई-बहन पास में नहीं रहते वो एक दूसरे से फोन से मैसेज भेज सकते हैं. लेकिन आप अगर ये सोच रहे हैं कि क्या मैसेज भेजें तो हम आपको कुछ ऐसे संदेश बता रहे हैं जो आपके बचपन की यादों को ताज़ा कर देंगे.

Updated on: 30 Aug 2023, 10:05 AM

नई दिल्ली:

Raksha Bandhan 2023 Wishes: रक्षाबंधन के दिन जो भाई-बहन पास में नहीं रहते वो एक दूसरे से फोन से मैसेज भेज सकते हैं. लेकिन आप अगर ये सोच रहे हैं कि क्या मैसेज भेजें तो हम आपको कुछ ऐसे संदेश बता रहे हैं जो आपके बचपन की यादों को ताज़ा कर देंगे. आज और कल दोनों दिन रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जा रहा है. जो लोग कंफ्यूज़ हैं उन्हें बता दें कि आप आज रात 09 बजकर 01 मिनट से सुबह 07 बजकर 05 मिनट तक भाई की कलाई पर राखी बांध सकती हैं. लेकिन उससे पहले सुबह-सुबह आप इस तरह के मैसेज भी एक दूसरे को भेजकर उसे और स्पेशल महसूस करवा सकते हैं. जो भाई-बहन इस साल रक्षाबंधन के त्योहार पर एक साथ नहीं हैं उनके लिए तो इस त्योहार को खास बनाने वाले मैसेज एक दूसरे को भेजना और भी जरुरी है. 

भाई-बहन के रिश्ते वाला मैसेज

लड़ना-झगड़ना है इस रिश्ते की शान, रूठना और मनाना है इस रिश्ते का मान।
भाई-बहन में बसती है एक दूजे की जान, भाई करता है बहन के पूरे हर अरमान।

रिश्ता है जन्मों का हमारा, भरोसे और प्यार से भरा।
चलो इसे बांधे भैया, राखी के अटूट बंधन में।

कच्चे धागों से बनी पक्की डोर है राखी, प्यार और मीठी शरारतों की होड़ है राखी।
भाई की लंबी उम्र की दुआ है राखी, बहन के स्नेह का पवित्र प्रतीक है राखी।

राखी का त्योहार है, हर तरफ खुशियों की बौछार है,
बंधा एक धागे में,  भाई बहन का अटूट प्यार है।

भाई बहन के प्यार का बंधन, है इस दुनिया में वरदान,
इसके जैसा दूजा कोई न रिश्ता, चाहे ढूंढ लो सारा जहान।

रक्षाबंधन की बधाई वाला मैसेज

रंग बिरंगे मौसम में सावन की घटा छाई, खुशियों की सौगात लेकर बहन राखी बांधने आई।
बहन के हाथों से सजी आज भाई की कलाई, हर भाई-बहन को रक्षाबंधन की बधाई।

चंदन का टीका और रेशम का धागा, सावन की सुगंध और बारिश की फुहार।
भाई की उम्मीद और बहन का प्यार, मुबारक हो रक्षाबंधन का त्यौहार।

यह भी पढ़ें: Raksha Bandhan 2023 Bhadrakal: अगर भद्रा के साए में भाई को बांधी राखी, तो रावण की बहन शूर्पणखा कहलाएंगी आप

जो भाई-बहन इस बार एक साथ नहीं हैं...

बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता, वो चाहे दूर भी हो तो गम नहीं होता,
अक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते हैं, पर भाई-बहन का प्यार कभी कम नहीं होता।

चन्दन की डोरी फूलों का हार, सावन का महीना और राखी का त्योहार,
जिसमें झलकता है भाई-बहन का प्यार।

बहनें भाई को भेजें ये संदेश

आया राखी का त्योहार, छाई खुशियों की बहार
एक रेशम की डोरी से बांधा, एक बहन ने अपने भाई की कलाई पर प्यार। 

जब-जब आता है ये सावन, लाता है राखी का त्योहार मनभावन, 
देकर खुशियां भाई-बहना को, रखता है राखी का मान।

भाई अपनी बहन को रक्षाबंधन पर भेजें ये संदेश

मेरी प्यारी बहना, मुझे तुझसे है कुछ कहना।
तेरे स्नेह ने महकाया है, मेरे जीवन का कोना-कोना। 

इसी तरह की और खबरें पढ़ने के लिए आप न्यूज़ नेशन पर हमारे साथ यूं ही जुड़े रहिए.