logo-image

जम्मू-कश्मीरः सुरक्षा बल और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ जारी, आतंकवादी समेत एक नागरिक की मौत

जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले के हाजिन इलाके में गुरुवार को सुरक्षा बल और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई जिसमें एक आतंकवादी मारा गया है।

Updated on: 01 Mar 2018, 12:40 PM

नई दिल्ली:

जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले के हाजिन इलाके में गुरुवार को सुरक्षा बल और आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया है। हालांकि इस मुठभेड़ में एक नागरिक की मौत हो गई और एक नागरिक घायल हो गया है।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि उन्हें गुरुवार की सुबह शाकुर्दीन गांव में आतंकवादियों के छिपे होने की खबर मिली, जिसके बाद सुरक्षा बलों ने गांव को घेर कर तलाशी अभियान की शुरुआत की।

उन्होंने कहा कि आतंकवादियों की तरफ से सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरु होने के बाद सर्च ऑपरेशन मुठभेड़ में तब्दील हो गया।

उन्होंने बताया कि इस मुठभेड़ में आतंकवादी को मार गिराया गया है। मुठभेड़ अभी भी जारी है।

आपको बता दें कि मंगलवार को भी बांदीपोरा जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा का एक आतंकी घायल हो गया था जिसकी बाद में मौत हो गई। मरने वाला आतंकी पाकिस्तानी नागरिक बताया जा रहा है।

और पढ़ेंः जम्मू कश्मीरः अनंतनाग में ब्लास्ट, दो बच्चे घायल