logo-image

जम्मू-कश्मीर: सैयद अली गिलानी ने दिनेश्वर शर्मा से बातचीत का प्रस्ताव ठुकराया

वरिष्ठ अलगाववादी नेता सैयद अली गिलानी ने शुक्रवार को कश्मीर के मुद्दे पर केंद्र सरकार के विशेष प्रतिनिधि दिनेश्वर शर्मा के बातचीत के प्रस्ताव को फिर से ठुकरा दिया।

Updated on: 17 Mar 2018, 12:03 AM

नई दिल्ली:

वरिष्ठ अलगाववादी नेता सैयद अली गिलानी ने शुक्रवार को कश्मीर के मुद्दे पर केंद्र सरकार के विशेष प्रतिनिधि दिनेश्वर शर्मा के बातचीत के प्रस्ताव को फिर से ठुकरा दिया।

गिलानी के नेतृत्व वाली हुर्रियत के प्रवक्ता जी.ए गुलजार द्वारा जारी एक बयान में कहा गया, 'ऑल पार्टी हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष सैयद अली गिलानी ने आईबी (इंटेलिजेंस ब्यूरो) के अधिकारी द्वारा भारत के साथ वार्ता के प्रस्ताव को खारिज कर दिया है और इन सभी प्रयासों को व्यर्थ कहा है। यह प्रस्ताव देकर नई दिल्ली अधिक समय लेना चाहती है।'

प्रवक्ता ने बताया कि गुरुवार रात आईबी के एक अधिकारी ने नई दिल्ली और गिलानी के बीच बातचीत का प्रस्ताव रखा, लेकिन बाद में उन्होंने चर्चा करने से इनकार कर दिया।

हुर्रियत का कहना है कि जब तक कश्मीर विवाद को ऐतिहासिक परिप्रेक्ष्य से हल करने की कोशिश नहीं की जाती है, तब तक वह चर्चा नहीं करेंगे।

उन्होंने भारत से कश्मीर के विवादित स्थिति को स्वीकार करने और जनमत संग्रह कराने के लिए क्षेत्र से सेना हटाने की भी मांग की।

शर्मा ने गुरुवार को कहा था कि वार्ता के लिए उनके जनादेश में कश्मीरी अलगाववादी नेताओं सहित सभी को शामिल किया गया है।

और पढ़ें: जम्मू कश्मीर की सुरक्षा के लिए BJP-PDP गठबंधन खतरा, अलगाववाद को दे रहा बढ़ावा - JKNPP