logo-image

कांग्रेस का हल्लाबोल : राहुल गांधी बोले- तानाशाह सरकार को डर लग रहा है

देश में महंगाई के खिलाफ संसद में कांग्रेस के हंगामे के बाद सड़कों पर भी कांग्रेस ने हल्लाबोल किया. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया.

Updated on: 05 Aug 2022, 11:37 AM

नई दिल्ली:

देश में महंगाई के खिलाफ संसद में कांग्रेस के हंगामे के बाद सड़कों पर भी कांग्रेस ने हल्लाबोल किया. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया. उसके बाद कांग्रेसी नेता, सांसद और वर्किंग कमेटी के सदस्यों ने कांग्रेस हेडक्वॉर्टर से मार्च किया. साथ ही कांग्रेसी सांसदों ने संसद भवन से लेकर राष्ट्रपति भवन तक मार्च किया. जानकारी के मुताबिक, कांग्रेस ने राष्ट्रपति से मुलाकात का समय मांगा है, ताकि वो ज्ञापन दे सकें. हालांकि अभी तक राष्ट्रपति भवन की तरफ से कांग्रेस को समय नहीं मिल पाया है....

ये भी पढ़ें: JK: दो माह बाद फिर टारगेट किलिंग, बिहारी मजदूरों पर फेंका बम; 1 की मौत

दिन भर इस बड़ी खबर पर बने रहें हमारे साथ, हम आपको देते रहेंगे पल-पल की अपडेट...

calenderIcon 16:21 (IST)
shareIcon

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि इस तानाशाह सरकार को डर लग रहा है. भारत की हालत से, कमरतोड़ महंगाई और ऐतिहासिक बेरोज़गारी से, अपनी नीतियों से लाई बर्बादी से. जो सच्चाई से डरता है, वो ही आवाज़ उठाने वालों को धमकाता है.

calenderIcon 16:09 (IST)
shareIcon

राजस्थान में कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने बेरोजगारी और महंगाई के मुद्दे पर जोधपुर में केंद्र सरकार के खिलाफ धरना दिया.


calenderIcon 13:56 (IST)
shareIcon

महंगाई और बेरोजगारी को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान राहुल गांधी और शशि थरूर समेत कांग्रेस के कई सांसदों को पुलिस ने हिरासत में लिया. प्रियंका गांधी को पीएम आवास जाने की कोशिश में हिरासत में ली जा चुकी हैं. इसके अलावा तमाम बड़े नेताओं को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. 


इस दौरान राहुल गांधी ने कहा कि हम शांति से राष्ट्रपति भवन जाना चाहते थे. रैली में सभी लोग राज्यसभा और लोकसभा के सांसद हैं मगर हमें जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है. महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दों को लेकर हम यहां हैं. लोकतंत्र की हत्या हो रही है. हमारा काम ये सुनिश्चित करना है कि भारतीय लोकतंत्र सुरक्षित हो. हमारा काम जनता के विषयों को उठाना है और हम अपना काम कर रहे हैं.


calenderIcon 13:03 (IST)
shareIcon

प्रियंका गांधी को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया, PM आवास का करने जा रही थीं घेराव

दिल्ली पुलिस ने प्रियंका गांधी को हिरासत में ले लिया है. उनकी अगुवाई में कांग्रेस कार्यकर्ता पीएम नरेंद्र मोदी के आवास का घेराव करने जा रहे थे. सभी कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को दिल्ली पुलिस ने रोक लिया है. इसके साथ ही प्रियंका गांधी को हिरासत में लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पीएम आवास जाने से दिल्ली पुलिस रोक रही है.

calenderIcon 11:40 (IST)
shareIcon

कांग्रेस के सभी नेताओं को विधान भवन से ही गिरफ्तार कर लिया गया उन्हें राज भवन तक पहुंचने की परमिशन नहीं दी गई और जो नेता मुंबई के दूसरे हिस्से से प्रदर्शन में पहुंचने वाले थे उन सभी को उनके घर पर ही हिरासत में ले लिया गया

calenderIcon 11:13 (IST)
shareIcon

दिल्ली: महंगाई और बेरोज़गारी के विरोध में राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने काला कुर्ता और पगड़ी पहनी।


calenderIcon 11:13 (IST)
shareIcon

महंगाई, बेरोज़गारी और GST की लूट आदि के ख़िलाफ़ कांग्रेस आज प्रधानमंत्री आवास का घेराव करेगी। यह आंदोलन हमारा गांव-गांव, कस्बे-कस्बे में चलेगा। हम लोगों से अपील करते हैं कि अगर आप इस सबसे त्रस्त हैं तो हमारा साथ दिजीए: कांग्रेस नेता हरीश रावत, दिल्ली

calenderIcon 10:52 (IST)
shareIcon

किसी ने कभी कल्पना नहीं की थी कि देश में ऐसा वक्त भी आएगा कि तिरंगों के लिए लोगों को समाप्त होते देखा जाएगा। कोई कल्पना नहीं कर सकता जिस रूप में संविधान की धज्जियां उड़ रही हैं। महंगाई, बेरोज़गारी, GST पर कोई सुनवाई करने वाला नहीं है: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, दिल्ली

calenderIcon 10:45 (IST)
shareIcon

विपक्ष कानूनी ढांचा, न्यायिक संरचना, चुनावी संरचना के बल पर लड़ती है। यह सब ढांचे सरकार का समर्थन कर रहे हैं क्योंकि सरकार ने अपने लोग इन संस्थानों में बैठा रखे हैं। हिंदुस्तान का कोई भी संस्थान स्वतंत्र नहीं है, वह RSS के नियंत्रण में है: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, दिल्ली

calenderIcon 10:37 (IST)
shareIcon

मैं जितना लोगों की आवाज़ उठाता हूं, जितना सच बोलता हूं उतना ज़्यादा मुझ पर हमला किया जाता है। मैं लोकतंत्र के लिए खड़े होने का अपना काम करता रहुंगा... यह बात समझ लीजिए कि जो धमकाता है वह डरता है: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी


 


मैं जितना लोगों की आवाज़ उठाता हूं, उतना ज़्यादा मुझ पर हमला किया जाता है: राहुल गांधी

calenderIcon 10:04 (IST)
shareIcon

हम महंगाई, बेरोज़गारी और समाज को जो बांटा जा रहा है उसका मुद्दा संसद में उठाना चाहते हैं लेकिन हमें बोलने नहीं दिया जाता: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी

calenderIcon 10:04 (IST)
shareIcon

लोकतंत्र की हत्या हो रही है। इस देश ने 70 साल में बनाया उसको 8 साल में खत्म कर दिया गया। आज हिंदुस्तान में लोकतंत्र नहीं है बल्कि 4 लोगों की तानाशाही है: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी

calenderIcon 09:43 (IST)
shareIcon

कांग्रेस दफ्तर में कार्यकर्ताओं की भारी भीड़, दिल्ली पुलिस ने की बैरिकेटिंग

महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ कांग्रेस पार्टी के देशव्यापी विरोध के आह्वान से पहले, दिल्ली पुलिस ने जंतर-मंतर को छोड़कर नई दिल्ली जिले में सीआरपीसी की धारा 144 लागू कर दी है. पार्टी ने शुक्रवार को अखिल भारतीय विरोध प्रदर्शन करने और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के आवासों के बाहर प्रदर्शन करने का फैसला किया है. हालांकि, दिल्ली पुलिस ने इसका खंडन किया था. दिल्ली पुलिस से अनुमति नहीं मिलने के बावजूद, पार्टी नेताओं ने कहा कि वे अपने प्रस्तावित विरोध मार्च के साथ आगे बढ़ेंगे. इस बीच पार्टी कार्यकर्ता दिल्ली के 24 अकबर रोड स्थित कांग्रेस मुख्यालय पर पहुंचने लगे हैं. पुलिस ने भी कड़ी निगरानी रखी है और पार्टी मुख्यालय के बाहर सड़क पर बैरिकेडिंग कर दी है. ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक इस वक्त कांग्रेस मुख्यालय के अंदर सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद हैं.

calenderIcon 09:03 (IST)
shareIcon

लखनऊ में भी कांग्रेस का हल्लाबोल

कांग्रेस सेवा दल के अध्यक्ष (मध्य ज़ोन, यूपी) राजेश सिंह काली के घर पुलिस का पहरा. घर में किए गए नजरबंद. कांग्रेस नेता नकुल दुबे के घर भी पुलिस तैनात. प्रदर्शन से पहले घर में किए गए नजरबंद. कांग्रेस कार्यालय में बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात. महंगाई के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ता लखनऊ में राज भवन का करना चाहते हैं घेराव.


(इनपुट-निखिल)

calenderIcon 08:48 (IST)
shareIcon

कांग्रेस ने की आम जनता से प्रदर्शन में जुड़ने की अपील

कांग्रेस के ट्विटर हैंडल से लगातार आम लोगों से इस प्रदर्शन में शामिल होने का अनुरोध किया जा रहा है. कांग्रेस ने ट्विटर पर लिखा, 'देश में लगातार बढ़ती महंगाई ने आम लोगों का जीना दूभर कर दिया है. महंगाई के खिलाफ उठी हर आवाज को कुचलने की साजिश की जा रही है. अब और नहीं.. कांग्रेस के देशव्यापी आंदोलन का हिस्सा बनें और देश को बचाने में अपना कर्तव्य निभाएं..