logo-image

बजरंग दल कार्यकर्ता हत्याकांड: शिवमोगा में भड़की हिंसा, 12 लोग हिरासत में

शिवमोगा के पूर्वी इलाके के DIG डॉ. के थियागाराजन (Dr K Thiyagarajan) ने कहा है कि हमने इस मामले में 3-4 लोगों को हिरासत में लिया है. हमें पूरा यकीन है कि यह पुरानी दुश्मनी के चलते हुआ.

Updated on: 22 Feb 2022, 02:41 PM

highlights

  • कर्नाटक के शिवमोगा जिले में अभी भी स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई
  • कुछ लोगों ने दो ऑटो और एक मोटरसाइकिल को आग के हवाले कर दिया
  • कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष और मौजूदा विधायक ने हत्या को राजनीति से प्रेरित बताया

बेंगलुरु:

बजरंग दल के 28 वर्षीय कार्यकर्ता की हत्या के बाद निषेधाज्ञा के बीच कर्नाटक के शिवमोगा जिले में मंगलवार को भी स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है. शिवमोगा में आज सुबह कुछ लोगों ने दो ऑटो और एक मोटरसाइकिल को आग के हवाले कर दिया. इस मामले की जांच चल रही है. शिवमोगा जिला के प्रभारी मंत्री केसी नारायण गौड़ा ने इसकी जानकारी दी है. वहीं पुलिस सूत्रों के हवाले से बताया है कि बजरंग दल कार्यकर्ता की हत्या मामले में तीन और लोगों को हिरासत में लेने के बाद 12 और कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया है.

यह भी पढ़ें : कर्नाटक में बजरंग दल के कार्यकर्ता की हत्या, हिजाब को लेकर लिखा था पोस्ट

वहीं प्रताप रेड्डी, एडीजीपी लॉ एंड ऑर्डर: हमने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है और एक को हिरासत में लिया है. सभी आरोपियों की पहचान कर ली गई है और उनका पता लगाया जा रहा है. हम जल्द ही इसमें शामिल सभी लोगों को गिरफ्तार करेंगे. उसके बाद ही हम कह सकते हैं कि हत्या के पीछे क्या मकसद था. जैसा कि एक दिन पहले कुल 14 घटनाएं हुई हैं. उस संबंध में अब तक 3 प्राथमिकी दर्ज की गई हैं. जिन लोगों का सामान क्षतिग्रस्त पाया गया है, उन सभी पर मामले दर्ज किए जाएंगे. इस बीच तनावपूर्ण स्थिति पर नजर रखने के लिए रिजर्व बलों को बुलाया गया है और जिले में वरिष्ठ पुलिस अधिकारी तैनात हैं. निषेधाज्ञा 23 फरवरी तक लागू है. हर्ष की हत्या के सिलसिले में पूछताछ के लिए 12 और लोगों को हिरासत में लिया गया है.

राज्य के गृह मंत्री अरागा ज्ञानेंद्र ने मंगलवार को कहा कि तीन को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है और पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है. हम इस बात की जांच कर रहे हैं कि क्या यह घटना हिजाब विवाद की पृष्ठभूमि में हुई है या इसमें कोई सांप्रदायिक संगठन शामिल है.उन्होंने कहा कि हम इस बात की जांच कर रहे हैं कि वित्तीय सहायता देकर हत्या को किसने प्रायोजित किया और उन्हें वाहन किसने उपलब्ध कराए. पुलिस को मामले की पूरी तरह से जांच करने के लिए कहा गया है. इस तरह की हत्याएं हर्ष के मामले के साथ बंद होनी चाहिए.

राज्य के गृह मंत्री ने कहा, निर्दोष की गिरफ्तार नहीं करें

उन्होंने कहा, पुलिस से भी कहा गया है कि निर्दोष को गिरफ्तार न करें. जो भी शामिल है, उन्हें पकड़ा जाना चाहिए. वरिष्ठ पुलिस अधिकारी यहां जांच और स्थिति की निगरानी के लिए तैनात हैं. मैं शिवमोगा लोगों को हमारी अपील के बाद शांति बनाए रखने के लिए धन्यवाद देता हूं. पथराव करने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई होगी.

कांग्रेस MLA ने हत्या को राजनीति से प्रेरित बताया

इस बीच, कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष और मौजूदा विधायक सतीश जरकीहोली ने हत्या को राजनीति से प्रेरित करार दिया. उन्होंने कहा कि पिछली बार भी जब चुनाव नजदीक थे, तटीय कर्नाटक क्षेत्र में हिंदू कार्यकर्ताओं की हत्या कर दी गई थी. अब भी वही हो रहा है.

बीजेपी नेता सुवर्णा हर्ष के परिवार वालों से मिले

बीजेपी नेता और उडुपी के सरकारी पीयू कॉलेज के वाईस प्रेजिडेंट यशपाल सुवर्णा हर्षा के परिवार वालों से मिले. उडुपी के इसी कॉलेज से हिजाब विवाद शरू हुआ था. यशपाल सुवर्णा ने न्यूज़ नेशन से खास बात चीत में उन्होंने इस पूरे मामले की साजिश पीएफआई और एसडीपीआई पर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि पहले हिजाब का मुद्दा उठाया और अब हिन्दू कार्यकर्ता की हत्या. सरकार जो कर रही है उन्हें करने दो, हम अब आरोपियों को उनकी ही भाषा मे जवाब देंगे.

हत्या के विरोध में जम्मू में पुतला फूंका, गिरफ्तारी की मांग

कर्नाटका के शिवमोग्गा में हुए बजरंग दल के कार्यकर्ता की हत्या को लेकर देश भर में गुस्सा देखा जा रहा है. जम्मू में आज इसी मुद्दे को लेकर बजरंग दल के कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आए और उन्होंने कर्नाटक सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. इस मौके पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पुतला भी फूंका. बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने केंद्र और राज्य सरकार से इस मामले में कड़ी कार्यवाही की मांग की है.