logo-image

GST Collection: जनवरी में जीएसटी संग्रह 1.30 लाख करोड़ के पार

जनवरी 2022 के महीने के लिए राजस्व पिछले साल के इसी महीने में जीएसटी राजस्व से 15 प्रतिशत अधिक और जनवरी 2020 में जीएसटी राजस्व से 25 प्रतिशत अधिक है.

Updated on: 31 Jan 2022, 08:14 PM

नई दिल्ली:

केंद्र सरकार द्वारा आर्थिक गतिविधियों में आई तेजी और कर चोरी के विरुद्ध की जा रही लगातार कार्रवाई का असर जीएसटी संग्रह पर दिख रहा है. वित्त मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि जनवरी 2022 में जीएसटी राजस्व 1.30 लाख करोड़ रुपये से अधिक रहा है, जो कि पिछले साल के इसी महीने की तुलना में 15 प्रतिशत अधिक है. वित्त मंत्रालय ने ट्वीट किया कि, “जीएसटी संग्रह चौथी बार 1.30 लाख करोड़ रुपये के पार. जनवरी 2022 के लिए 1,38,394 करोड़ रुपये का सकल जीएसटी राजस्व एकत्र किया गया. जनवरी 2022 के महीने के लिए राजस्व पिछले साल के इसी महीने में जीएसटी राजस्व से 15 प्रतिशत अधिक और जनवरी 2020 में जीएसटी राजस्व से 25 प्रतिशत अधिक है.”  

जबकि दिसंबर 2021 में जीएसटी राजस्व 1.29 लाख करोड़ रुपये से अधिक रहा था, जो कि पिछले साल के इसी महीने की तुलना में 13 प्रतिशत अधिक था. वित्त वर्ष 2021 की तीसरी तिमाही (अक्तूबर-दिसंबर) के लिए औसत मासिक सकल जीएसटी संग्रह पहली और दूसरी तिमाही में क्रमशः 1.10 लाख करोड़ रुपये और 1.15 लाख करोड़ रुपये के औसत मासिक संग्रह के मुकाबले 1.30 लाख करोड़ रुपये रहा है. मंत्रालय ने कहा कि आर्थिक सुधार के साथ, कर चोरी-रोधी गतिविधियों, विशेष रूप से नकली बिलर्स के खिलाफ कार्रवाई, जीएसटी को बढ़ाने में योगदान दे रही है.