logo-image

अमेरिकी खुफिया एजेंसी CIA को उत्तर कोरिया के परमाणु हमले का सता रहा है डर

अमेरिका और उत्तर कोरिया के बीच बढ़ते तनाव को लेकर वहां की खुफिया एजेंसी सीआईए भी सकते मे है।

Updated on: 30 Jan 2018, 07:34 PM

नई दिल्ली:

अमेरिका और उत्तर कोरिया के बीच बढ़ते तनाव को लेकर वहां की खुफिया एजेंसी सीआईए भी सकते मे है। सीआईए को यह डर सता रहा है कि कहीं उत्तर कोरिया का सनकी तानाशाह महीने-दो महीने के भीतर अमेरिका पर परमाणु मिसाइल से हमला न कर दे।

उत्तर कोरिया के पास ऐसे कई मिसाइल हैं जो सीधा अमेरिका को निशाना बना सकता है।

सीआईए डायरेक्टर माइक पॉम्पिओ ने एक इंटरव्यू में कहा खुफिया एजेंसी लगातार प्योगयांग और उसके नेता किम जोंग से अमेरिका को होने वाले संभावित खतरों पर चर्चा करती रहती है।

सीआईए के मुख्यालय में दिए इंटरव्यू में एजेंसी के डायरेक्टर पॉम्पिओ ने माना कि अगर उत्तर कोरिया परमाणु हमला कर देता है तो अमेरिका में रह रहे लोगों के जीवन को भयंकर नुकसान पहुंचेगा। इसके साथ ही अमेरिका के दो सहयोगी देश जापान और दक्षिणी कोरिया को भी इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा।

और पढ़ें: कासगंज हिंसा पर DM ने पूछा, क्यों भाई वे पाकिस्तानी हैं?

सीआईए के डायरेक्टर ने कहा, 'उत्तर कोरिया पर ज्यादा दबाव डालना इन देशों के साथ ही अमेरिका के लिए भी खतरनाक हो सकता है।'

पॉम्पिओ ने कहा अगर उत्तर कोरिया में किम जोंग को सत्ता से हटाने की कोशिश की गई या फिर उसकी क्षमता को सीमित करने की भी कोशिश हुई तो इसके गंभीर परिणाम हो सकते हैं।

गौरतलब है कि अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद परमाणु हथियारों के प्रसार को लेकर उत्तर कोरिया से उसकी तनातनी दिन ब दिन बढ़ती ही जा रही है।

और पढ़ें: U-19 WC में पाक को हराकर फाइनल में पहुंचा भारत