logo-image

पनामागेटः जांच पैनल के सामने पेश हुए पाकिस्तानी पीएम नवाज शरीफ

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ पनामागेट मामले की जांच के लिए समिति के सामने पेश हुए।

Updated on: 15 Jun 2017, 02:42 PM

नई दिल्ली:

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ पनामागेट मामले की जांच के लिए समिति के सामने पेश हुए। इस समिति को वहां के सुप्रीम कोर्ट ने गठित किया है। शरीफ पाकिस्तान के पहले पीएम हैं जो पद पर रहते हुए, इस तरह के पैनल के सामने पेश हुए हैं।

इससे पहले शरीफ की बेटी मरियम नवाज ने न्यायिक अकादमी रवाना होने के पहले अपने पिता और उनके प्रमुख सहयोगियों की एक तस्वीर ट्वीट की और लिखा कि आज के दिन ने इतिहास रच दिया है और बहु प्रतीक्षित और स्वागत योग्य उदाहरण स्थापित किया है।

संयुक्त जांच दल (जेआईटी) के प्रमुख वाजिद जिया ने शरीफ पनामागेट मामले से जुडे सभी कागजात ले कर आज छह सदस्यीय दल के सामने पेश हुए। इससे पहले शरीफ ने सुबह अपने परिजनों और करीबी सहयोगियों से विचार विमर्श किया था।

इसे भी पढ़ेंः सैन फ्रांसिस्को के गोदाम में गोलीबारी, कम से कम 4 लोगों की मौत

शरीफ ने अपने पार्टी कार्यकर्ताओं से उन्हें इस्लामाबाद की न्यायिक अकादमी तक उनके साथ जाने या निकलने के बाद उनको लेने आने के लिए मना किया था।

शरीफ के कजाकिस्तान से वापस लौटने के बाद उन्हें समन जारी किया गया था। वे कजाकिस्तान में शरीफ शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए गए थे।

सभी राज्यों की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें