logo-image

पाकिस्‍तान के आर्मी चीफ की गीदड़भभकी, बोले- कश्मीर पर समझौते का सवाल नहीं

पाकिस्तान (Pakistan) के सैन्य प्रमुख कमर जावेद बाजवा (Qamar Javed Bajwa) ने कहा है कि कश्मीर मामले (Kashmir Issue) में किसी भी कीमत पर किसी भी तरह के समझौते का सवाल ही नहीं उठता.

Updated on: 25 Dec 2019, 07:15 AM

मुजफ्फराबाद (पीओके:

पाकिस्तान (Pakistan) के सैन्य प्रमुख कमर जावेद बाजवा (Qamar Javed Bajwa) ने कहा है कि कश्मीर मामले (Kashmir Issue) में किसी भी कीमत पर किसी भी तरह के समझौते का सवाल ही नहीं उठता. जनरल बाजवा (General Bajwa) ने भारत से लगी नियंत्रण रेखा (LOC) के दौरे के दौरान सोमवार को यह बात कही. पाकिस्तानी सेना की मीडिया शाखा इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशन्स (ISPR-आईएसपीआर) ने एक बयान में यह जानकारी दी.

यह भी पढ़ें : पहले से भी 'रईस' बन गए रिलायंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी, जानें कितनी बढ़ी उनकी दौलत

बयान के मुताबिक, जनरल बाजवा ने कहा, "शांति के लिए हमारी कोशिश को कमजोरी समझने की भूल न की जाए. कश्मीर (Jammu and Kashmir) पर किसी भी हाल में किसी भी कीमत पर कोई समझौता नहीं होगा."

बयान में कहा गया है कि सैन्य प्रमुख ने तनाव बढ़ने के मद्देनजर एलओसी का दौरा किया.

यह भी पढ़ें : चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ की लिस्ट में सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत का भी नाम शामिल

उन्होंने कहा, "हम अपनी मातृभूमि की रक्षा के लिए किसी भी दुस्साहस या आक्रमण का जवाब देने के लिए पूरी तरह से तैयार और सक्षम हैं." जनरल बाजवा ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (POK-पीओके) की राजधानी मुजफ्फराबाद में कम्बाइंड मिलिट्री अस्पताल का भी दौरा किया.