logo-image

रोहिंग्या मुस्लिम पर बोलीं सू की, कहा- 'आंतकवादी और मासूमों में फर्क करना चुनौती'

आंग सान सू की ने रोहिंग्या मुस्लिम की समस्या पर दिया बड़ा बयान, कहा- 'हम यह तय करना है कि आतंकवादियों और मासूमों के बीच कैसे फर्क करें। आप भारत में इस समस्या से अच्छी तरह से वाकिफ हैं।'

Updated on: 07 Sep 2017, 04:51 PM

नई दिल्ली:

म्यांमार की स्टेट काउंसलर आंग सान सू की रोहिंग्या मुस्लिमों के प्रवास पर बोलीं है कि यह एक बड़ी चुनौती है जिसका हमें सामना करना है। म्यांमार दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रोहिंग्या मुस्लिमों के प्रवास का मुद्दा उठाया था और इसे जल्द सुलझाने की बात कही थी।

इस बारे में जब आंग सान सू की से पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'जैसे कि रखाइन में स्थिति बहुत दशकों से ऐसी रही है कि यह वापस प्री-कॉलोनियल समय की ओर जा रही है।' हालांकि उन्होंने 18 महीने के अंदर इस समस्या को सुलझाना चुनौतीपूर्ण कहा है।

सू की ने कहा, 'हम यह तय करना है कि आतंकवादियों और मासूमों के बीच कैसे फर्क करें। आप भारत में इस समस्या से अच्छी तरह से वाकिफ हैं।'

आग सान सू की ने बताया, 'हमारा कर्तव्य अपने नागरिकों की देखभाल करना है और इसके लिए हम अपनी पूरी कोशिश करेंगे। हमारे संसाधन अपर्याप्त है इसके चलते वैसा हो जैसा हम चाहें यह मुश्किल है।'

उन्होंने कहा कि हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि हर कोई कानून की सुरक्षा का हकदार हो।

यह भी पढ़ें: इस फिल्म में दिखेगा सलमान खान का सबसे स्टाइलिश लुक

कारोबार से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें