logo-image

इराक में आईएस के ठिकानों पर हवाई हमला, मारे गए 22 आतंकवादी

अल-खादरान ने कहा कि इन हवाई हमलों में 20 से अधिक आतंकवादियों मारे गए और पांच वाहन नष्ट हो गए, जिसमें एक वाहन विस्फोटक से भरा था।

Updated on: 14 Jun 2017, 02:48 PM

बगदाद:

इराक के मध्य क्षेत्र में आईएस के ठिकानों पर हवाई हमलों और सुरक्षा बलों के साथ संघर्ष में 22 आतंकवादी मारे गए हैं। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने अल-खालिस कस्बे के मेयर उदई अल-खादरान के हवाले से बताया कि मंगलवार को इराक के पूर्वी प्रांत दियाला और उत्तरी-मध्य प्रांत सलाहुद्दीन के बीच प्रांतीय सीमा पर स्थित तेबिजाह क्षेत्र में इराक के लड़ाकू विमानों ने आईएस ठिकानों पर हवाई हमले किए।

अल-खादरान ने कहा कि इन हवाई हमलों में 20 से अधिक आतंकवादियों मारे गए और पांच वाहन नष्ट हो गए, जिसमें एक वाहन विस्फोटक से भरा था।

सलाहुद्दीन प्रांत में सुरक्षा बलों ने सेनियाह कस्बे के आसपास शहर दो दिशाओं की ओर से आईएस आतंकवादी हमलों को नाकाम कर दिया।

सूत्रों ने बताया कि भारी संघर्षों के कुछ घंटों के बाद हमलावरों को वापस भागना पड़ा। उनके दो लड़ाके मारे गए। हमले में तीन सुरक्षाकर्मियों की भी मौत हो गई।

तुर्की के हवाई हमलों में उत्तरी सीरिया में आईएस के 24 आतंकवादी मारे गए