logo-image

फ्रांस के सुपर मार्केट में भारी गोलीबारी, आतंकी ढेर, IS ने ली जिम्मेदारी

दक्षिण फ्रांस के सुपर मार्केट में कुछ बंदूकधारियों ने गोलीबारी की है। न्यूज एजेंसी एएफपी के मुताबिक इस दौरान वहां मौजूद लोगों को बंदूकधारियों ने बंधक भी बना लिया है।

Updated on: 23 Mar 2018, 07:28 PM

नई दिल्ली:

दक्षिण फ्रांस के सुपर मार्केट में कुछ बंदूकधारियों ने गोलीबारी की है। न्यूज एजेंसी एएफपी के मुताबिक इस दौरान वहां मौजूद लोगों को बंदूकधारियों ने बंधक भी बना लिया है।

शुरुआती जानकारी के अनुसार दक्षिण फ्रांस में हुए इस हमले में एक पुलिसकर्मी घायल भी हुआ है। बाजार में हुई इस गोलीबारी की जिम्मेदारी आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने ली है।

सुरक्षा अधिकारियों के अनुसार इस घटना में कम से कम दो लोगों की मौत हो गई है।

यह भी पढें: दक्षिणी वियतनाम के अपार्टमेंट में लगी आग, 13 लोगों की मौत

फ्रांस के प्रधानमंत्री एदोवार्ड फिलिप ने कहा कि यह एक आतंकी घटना प्रतीत होती है।

हालांकि सुरक्षा सूत्रों के अनुसार आतंकी को मुठभेड़ में ढेर कर दिया गया है।

इससे पहले इसी सप्ताह बुधवार को इस्लामिक स्टेट ने अफगानिस्तान की राजधानी काबुल पर हमला किया था।

इस हमले में 31 लोगों की मौत और 50 से ज्यादा लोग घायल हुए थे। गौरतलब है कि वहां नए साल के जश्न के मौके पर एक आत्मघाती हमलवार ने खुद को उड़ा लिया था। 

आपको बता दें कि एक सप्ताह के भीतर आईएस द्वारा किया गया यह दूसरा बड़ा हमला है। 

फ्रांस के आंतरिक मंत्रालय ने अपने ट्विटर पर कहा है कि बचाव अभियान प्राथमिकता पर है, वहीं अधिकारियों ने लोगों को सुपरमार्केट के आसपास ना जाने की सलाह दी है।

यह भी पढें: डोनाल्ड ट्रंप ने लगाया चीन पर 60 अरब डॉलर का ट्रेड टैरिफ, चीन ने दी चेतावनी