logo-image

अफगानिस्तान: हेरात में मस्जिद के पास बम-धमाका, 7 लोगों की मौत

अफगानिस्तान के हेरात शहर में मंगलवार को एक मस्जिद के करीब हुए विस्फोट में कम से कम सात लोगों की मौत हो गई

Updated on: 06 Jun 2017, 11:17 PM

नई दिल्ली:

अफगानिस्तान के हेरात शहर में मंगलवार को जाम-ए-मस्जिद के करीब हुए विस्फोट में कम से कम सात लोगों की मौत हो गई और 17 अन्य घायल हो गए।

हेरात के पुलिस प्रमुख मोहम्मद अयूब अंसारी ने बताया कि विस्फोटक एक मोटरसाइकिल में लगाया गया था और शहर की सबसे बड़ी मस्जिद के उत्तरी प्रवेश द्वार के करीब दोपहर 3.0 बजे विस्फोट हुआ।

जानकारी के मुताबिक, किसी संगठन या व्यक्ति की तरफ इशारा किए बगैर उन्होंने कहा कि विस्फोट की जांच शुरू कर दी गई है।

मंगलवार को ही इससे पहले काबुल में एक और बम विस्फोट हुआ। उल्लेखनीय है कि काबुल में मंगलवार को अफगानिस्तान में शांति प्रक्रिया को लेकर एक अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन चल रहा है, जिसमें 20 से अधिक देश और अंतर्राष्ट्रीय एजेंसियों के प्रतिनिधी हिस्सा ले रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: काबुल में भारतीय राजदूत मनप्रीत वोहरा के घर में गिरा रॉकेट, सभी सुरक्षित