logo-image

H1-B वीजा पर फिर बोले ट्रंप, बाहरी लोगों को नहीं छीनने दूंगा अमेरिकियों की नौकरी

अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने H1-B वीजा को लेकर फिर एक ऐसा बयान दिया है जिससे अमेरिकी में काम करने वाले दूसरे देश के नागरिकों को चिंता में डाल दिया है।

Updated on: 10 Dec 2016, 01:34 PM

नई दिल्ली:

अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने H1-B वीजा को लेकर फिर एक ऐसा बयान दिया है जिससे अमेरिकी में काम करने वाले दूसरे देश के नागरिकों को चिंता में डाल दिया है।अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा है, 'अमेरिकी लोगों की रोजगार सुरक्षा मेरी प्राथमिकता है और मैं अमेरिकी लोगों की जगह विदेशी लोगों को नौकरी पर रखे जाने की अनुमति नहीं दुंगा।

ट्रंप ने अनेक अमेरिकी कंपनियों का हवाला देते हुए यह बात कही जहां भारतीय कामगारों के अलावा और भी दूसरे देश के नागरिक नौकरी कर रहे हैं। ट्रंप राष्ट्रपति चुनाव के प्रचार के दौरन से ही इस मुद्दे पर जोड़ दे रहें हैं।

और पढ़ें: अमेरिकी रिपब्लिकन सदस्य ने ट्रंप को दलाई लामा से मुलाकात करने की सलाह दी

ट्रंप ने चुनाव कैंपेन के दौरान कहा था कि ऐपल को अपने प्रोडक्ट्स अमेरिका में ही बनाने को कहा जाएगा। अमेरिकी कंपनियां अगर दूसरे देशों में प्लांट्स लगा कर प्रोडक्ट्स को अमेरिका में बेचेंगी तो उन्हें 35 फीसदी से ज्यादा टैक्स देने होंगे।