logo-image
लोकसभा चुनाव

गोल्फ : हांगकांग ओपन में अर्जुन अटवाल ने रखी चुनौती बरकार

हांगकांग गोल्फ क्लब में खेले जा रहे इस टूर्नामेंट में अटवाल ने पहले दौर का अंत 19वें स्थान से किया।

Updated on: 10 Dec 2016, 09:57 PM

हांगकांग:

एशियन टूर के पूर्व शीर्ष वरीयता प्राप्त खिलाड़ी अर्जुन अटवाल ने हांगकांग ओपन के पहले दिन शनिवार को फोर अंडर पार 66 का स्कोर कर अगले साल खेलने की उम्मीदों को बरकरार रखा है। हांगकांग गोल्फ क्लब में खेले जा रहे इस टूर्नामेंट में अटवाल ने पहले दौर का अंत 19वें स्थान से किया।

इस समय मेरिट में 69वें स्थान पर काबिज अटवाल को फुल कार्ड हासिल करने के लिए रविवार को 16,000 डॉलर की कमाई के साथ 60वें स्थान पर पहुंचना पड़ेगा।

अटवाल कहते हैं कि टूर में बने रहने के लिए वह ज्यादा गणना नहीं कर रहे हैं।

उन्होंने कहा, "मैं जानता हूं कि मैं करीब हूं क्योंकि हर कोई मुझसे यही कहता रहता है। अगर मैं इसके बारे में सोचूंगा तो हो सकता है कि मैं खेल नहीं पाऊं। मेरे लिए पहला काम कट पार करना है। पहले दो दिन मैं अभ्यास नहीं कर सका था क्योंकि मेरी पीठ में समस्या थी।"

अटवाल पेशेवर गोल्फ संघ (पीजीए) टूर का खिताब जीतने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी हैं। वह हांगकांग ओपन में पीठ दर्द की समस्या के बाद भी बने रहने से खुश हैं।

उन्होंने कहा, "सुबह खेलना काफी मुश्किल था। यह प्रतिदिन खराब होती जा रही थी। मैं पहले ही दो टूर्नामेंटों से नाम वापस ले चुका था। एक पीजीए टूर और एक यूरोपियन टूर।"