logo-image

LIVE: नोटबंदी के खिलाफ देश भर में विपक्ष का प्रदर्शन जारी

नोटबंदी को लेकर विपक्षी दल अपना विरोध जताने के लिए सड़कों पर उतरे। कांग्रेस समेत कई विपक्षी पार्टियां इस मुद्दे को लेकर एक साथ दिख रही है।

Updated on: 28 Nov 2016, 02:18 PM

नई दिल्ली:

नोटबंदी को लेकर विपक्षी दलों का विरोध प्रदर्शन सड़कों पर दिखना शुरू हो गया है। कांग्रेस समेत कई विपक्षी पार्टियां इस मुद्दे को लेकर एक साथ दिख रही हैं। बंद से पहले विपक्षी दलों में मतभेद उभर आये हैं।

माकपा और भाकपा सहित वामपंथी पार्टियों ने नोटबंदी के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराने के लिए पश्चिम बंगाल में 12 घंटे के बंद का आह्वान किया है, जबकि ममता बनर्जी की अगुवाई वाली तृणमूल कांग्रेस इस बंद में शामिल नहीं होगी और सिर्फ विरोध प्रदर्शन करेगी।

लाइव अपडेटः

ममता बनर्जी ने पीएम मोदी पर बोला हमला कहा, केंद्र सरकार को उखाड़ फेंकना मेरा मकसद

वाम नेता विमान बोस ने कहा कि हम टीएमसी की तरह काला धन रखने की मांग नहीं कर रहे हैं, हमारी मांग है कि जनता की परेशानी को समझा जाए

जम्मू-कश्मीर में नोटबंदी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया

नोटबंदी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे डीएमके नेता एमके स्टॉलिन कार्यकर्ताओं समेत लिए गए हिरासत में

नोटबंदी के खिलाफ पटना में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का विरोध प्रदर्शन शुरू 

चेन्नई में डीएमके कार्यकर्ता कर रहे हैं नोटबंदी का विरोध

वामदलों की तरफ से बुलाए गए भारत बंद के कारण तिरुअनंतपुरम में नहीं खुले बाज़ार 

जहानाबाद में सीपीआई (माले) ने हटिया एक्सप्रेस ट्रेन रोकी

वामपंथी दल कराएंगे जयपुर में बाजार बंद

कांग्रेस ने बंद से बनाई दूरी, केवल जताएंगे विरोध

प्रदेश भर में केवल ज्ञापन सौंपेगी कांग्रेस

जयपुर में सचिन पायलट के नेतृत्व में करीब 4.30 बजे राज्यपाल को सौंपा जाएगा ज्ञापन

बिहार के दरभंगा में वाम दलों के समर्थकों ने नोटबंदी के खिलाफ रोकी रेल

Bihar: CPI(ML) workers in Darbhanga stop train in protest against #DeMonetisation

इलाहाबाद में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने रेल की पटरी पर किया विरोध प्रदर्शन

Allahabad: Samajwadi party workers protest against #DeMonetisation pic.twitter.com/7RTOcNeYAn

कांग्रेस ने खुद को भारत बंद से अलग कर लिया है। पार्टी के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने कहा कि कांग्रेस ने किसी ‘भारत बंद’ का आह्वान नहीं किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ‘जन आक्रोश दिवस’ के तौर पर देशव्यापी विरोध प्रदर्शन करेगी।

जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) 'जन आक्रोश दिवस' का हिस्सा नहीं होगा। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुरू से ही नोटबंदी के फैसले का समर्थन किया है। उन्हें मनाने की काफी कोशिश की गई, लेकिन इसके बावजूद जेडीयू इस अभियान से दूर रहने का फैसला किया है।