logo-image

हैदराबाद में 7 मंजिला इमारत गिरने से मरने वालों की संख्या 3 हुई, कई लोगों के दबे होने की आशंका

हैदराबाद के नानाकरमगुडा इलाके में गुरुवार रात एक सात मंजिला इमारत ढह गई। इस निर्माणाधीन इमारत के गिरने से एक की मौत हो गई

Updated on: 09 Dec 2016, 11:07 AM

हैदराबाद:

हैदराबाद के नानाकरमगुडा इलाके में गुरुवार रात एक सात मंजिला इमारत ढह गई। इस निर्माणाधीन इमारत के गिरने से मरने वालों की संख्या बढ़कर तीन हो गई है। बचाव कार्य जारी है, मलबे में अभी कई अन्य लोगों के दबे होने की आशंका है। जबकि दो लोगों को बचा लिया गया है। बचाए गए लोगों में एक बच्चा भी शामिल है।

यह भी पढ़ें- हैदराबाद में 7 मंजिला इमारत गिरी, कई लोगों के दबे होने की आशंका

खबरों के अनुसार बिल्डिंग का निर्माण कार्य हाल ही में पूरा हुआ था और बाकी फिनिशिंग का काम चल रहा था। जिस वक्त बिल्डिंग ढही उसमें करीब 5 परिवार रह रहे थे जिसके मलबे में दबे होने की आशंका है। रात के वक्त मौके पर एनडीआरएफ की टीम पहुंच गई और राहत और बचाव का काम जारी है।

वहीं हैदराबाद के डिप्टी मेयर ने बताया, 'रेसक्यू ऑपरेशन का काम जारी है। अभी भी 10-12 लोगों के फंसे होने की आशंका है'।

एनडीआरएफ की टीम ने दो लोगों को बचाया। बचाये गये दो लोगों में एक बच्चा भी शामिल है, जिन्हें अस्पताल ले जाया गया। तेलंगाना के गृहमंत्री एन नरसिम्‍हा रेड्डी और हैदराबाद के पुलिस प्रमुख भी घटनास्थल पर पहुंचे। रेड्डी ने कहा कि इमारत के निर्माण में नियमों का उल्लंघन देखा गया है।