logo-image

कांग्रेस पर मोदी का निशाना, काला धन रोकने के लिए कुछ नहीं कर पाई मनमोहन सरकार

बीजेपी हमेशा देश के लिए सोचती है और कांग्रेस अपने लिए

Updated on: 16 Dec 2016, 03:53 PM

नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री मोदी ने शीतकालीन सत्र की समाप्ति पर सदन में कार्यवाही नहीं चलने देने के लिए कांग्रेस को निशाने पर लिया है। मोदी ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि वह काले धन के खिलाफ केंद्र सरकार के 'अच्छे कदम' का विरोध कर रही है। उसने संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार के दूसरे कार्यकाल के आखिरी तीन वर्षो में काला धन रखने वालों के खिलाफ कोई कदम नहीं उठाया। मामले की जांच के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली केंद्र सरकार ने विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया। बीजेपी हमेशा देश के लिए सोचती है और कांग्रेस अपने लिए देस के मुद्दे को भी भुनाने में पीछे नहीं हटती।

मोदी ने क्या कहा

1.पीएम ने देश के लोगों से अपील की है कि वो कैशलेस इकोनॉमी को जीवन का हिस्सा बनाए, इससे पारदर्शिता आएगी।

2.पीएम ने कहा, पहले कांग्रेस जब सत्ता में थी तो घोटाले करती थी और आज काला धन के बचाव मे उतर गई है।

3.मनमोहन सिंह की सरकार पिछले 10 साल में भ्रष्टाचार और कालाधन के ख़िलाफ़ बोलती रही, लेकिन कुछ कर नहीं पायी।

4.पीएम ने कहा आज 16 तारीख़ है आज ही के दिन बांगाल अलग देश बना था उस वक़्त विपक्ष ने सबूत नहीं मांगा था लेकिन आज सर्जिकल स्ट्राइक पर विपक्ष सबूत मांगती है। 

5.पीएम ने डिजिटल पेमेंट को जीवनशैली बनाने की बात की और कहा कि इससे काले धन और भ्रष्‍टाचार से मुक्ति मिलेगी।

6.उन्‍होंने कहा कि डिजिटल अर्थव्‍यवस्‍था अपनाने से देश में भ्रष्‍टाचार खत्‍म होगा।

7.पीएम ने कहा कि किसी भी दल से देश बड़ा है लेकिन कांग्रेस के लिए देश से बड़ा दल है।

8.भाजपा के लिए पार्टी से पहले राष्ट्र है, जबकि कांग्रेस की विचारधारा इससे मेल नहीं खाती।