logo-image

किसानों के साथ योगी सरकार का 'क्रूर मजाक', मथुरा में मात्र एक पैसे की हुई कर्जमाफी

मथुरा के एक किसान का कर्जमाफी योजना के तहत मात्र एक पैसा माफ किया गया है। जबकि उसने 1,55,000 रुपये बतौर कृषि लोन लिया था।

Updated on: 19 Sep 2017, 12:23 PM

नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश के एक किसान ने योगी सरकार की कर्जमाफी योजना को 'क्रूर मजाक' करार दिया है। दरअसल मथुरा के एक किसान का कर्जमाफी योजना के तहत मात्र एक पैसा माफ किया गया है। जबकि उसने 1,55,000 रुपये बतौर कृषि लोन लिया था।

एक पैसे का कर्ज माफ किये जाने को लेकर समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने निशाना साधा है।

अखिलेश यादव ने कर्जमाफी सर्टिफिकेट को शेयर करते हुए ट्विटर पर लिखा, 'भूल चुके जो अपना 'संकल्प पत्र', 'श्वेत पत्र' उनका बहाना है!'

किसान ने कहा, 'सरकार क्रूर मजाक कर रही है। पूरा लोन माफ किया जाना चाहिए।'

आपको बता दें कि योगी सरकार उत्तर प्रदेश के किसानों का एक लाख रुपये तक का कर्ज माफ करने की योजना चला रही है। लेकिन कई ऐसी खबरें आई है जिसमें किसानों का पैसों में कर्ज माफ किया गया है। इटावा में कई ऐसे किसान हैं जिन्हें 9 पैसे, 19 पैसे और 50 पैसे तक की कर्जमाफी हुई है।

किसानों को माफ हुए कर्ज से ज्यादा कर्जमाफी सर्टिफिकेट लेने में खर्च हो रहा है। उन्हें अपने जिला मुख्यालय या संबंधित अधिकारियों के पास जाने में 100 से 200 रुपये तक खर्च करने पड़ रहे हैं।

और पढ़ें: अर्थव्यवस्था पर अरुण जेटली के साथ मंथन करेंगे पीएम मोदी