logo-image
लोकसभा चुनाव

Indian Railways: 4 मार्च तक रद्द रहेंगी 32 महत्वपूर्ण ट्रेनें, देखें कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट

Cancel Train List: होली आने में कुछ ही दिन शेष बचे हैं. ज्यादातर ट्रेने फुल चल रही हैं. लेकिन ऐसे में 32 महत्वपूर्ण ट्रेनों को कैंसिल करने का फरमान सुनाया गया है. ये सभी ट्रेनें 4 मार्च तक रद्द रहेंगी. जानकारी के मुताबिक रद्द होने वाली सबसे ज्यादा ट्

Updated on: 21 Feb 2023, 06:33 PM

highlights

  • होली से पहले इतनी ट्रेनें रद्द होने से पड़ेगा बड़ा असर 
  • रद्द होने वाली ट्रेनों में गोरखपुर और लखनऊ मंडल की ट्रेनों की संख्या अधिक 

नई दिल्ली :

Cancel Train List: होली आने में कुछ ही दिन शेष बचे हैं. ज्यादातर ट्रेने फुल चल रही हैं. लेकिन ऐसे में 32 महत्वपूर्ण ट्रेनों को कैंसिल करने का फरमान सुनाया गया है. ये सभी ट्रेनें 4 मार्च तक रद्द रहेंगी. जानकारी के मुताबिक रद्द होने वाली सबसे ज्यादा ट्रेनें लखनऊ और गोरखपुर मंडल से आती हैं. आपको बता दें कि इतनी बड़ी संख्या में ट्रेनों को रद्द करने के पीछे कोई खास कारण नहीं है. बल्कि नॉन-इंटरलॉकिंग और डबलिंग वर्क की वजह से ये फैसला लिया गया है. होली के अवसर पर इतनी ट्रेनें कैंसिल होने से यात्रियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ सकती हैं.

ट्रेनें रद्द होने के पीछे ये है खास वजह 
आपको बता दें कि रेलवे ने लखनऊ और गोरखपुर मंडल की लगभग 32 ट्रेनों को 4 मार्च तक के लिए कैंसिल कर दिया गया है. साथ ही 24 ट्रेनों का रूट भी डायवर्ट किया गया है. ट्रेनों के रद्द होने के के पीछे नॉन-इंटरलॉकिंग और डबलिंग वर्क को ही खास वजह माना जा रहा है.  लखनऊ मंडल के जनसंपर्क अधिकारी महेश गुप्ता ने बताया कि यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के लिए ट्रेनों को रद्द किया गया है. होली के अवसर पर स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं. इसलिए कुछ ज्यादा असर नहीं होगा.

यह भी पढ़ें : Seasonal Disorder: कहीं आपको तो नहीं अवसाद की समस्या, ये है असली वजह

ये ट्रेनें रहेंगी 4 मार्च तक रद्द
05086- LJN-MLN एक्सप्रेस (1 मार्च से 3 मार्च तक)
05492-मैलानी-सीतापुर एक्सप्रेस (1 मार्च से 3 मार्च तक)
15070- ऐशबाग-गोरखपुर एक्सप्रेस (19 फरवरी से 3 मार्च)
15069- गोरखपुर-ऐशबाग एक्सप्रेस (20 फरवरी से 4 मार्च)
12531- गोरखपुर-लखनऊ जं. एक्सप्रेस (20 फरवरी से 3 मार्च)
12532 – लखनऊ जंक्शन-गोरखपुर एक्सप्रेस (20 फरवरी से 3 मार्च)
22532- मथुरा-छपरा एक्सप्रेस (20, 24, 27 फरवरी से 1 मार्च और 3 मार्च तक)
05491-मैलानी-सीतापुर एक्सप्रेस (1 मार्च से 3 मार्च तक)
22531- छपरा-मथुरा एक्सप्रेस (20, 24, 27 फरवरी से 1 मार्च और 3 मार्च तक)
05085- MLN-LJN एक्सप्रेस (1 मार्च से 3 मार्च तक)
15010-मैलानी-गोरखपुर एक्सप्रेस (21 फरवरी से 4 मार्च तक)
15009- गोरखपुर-मैलानी एक्सप्रेस (20 फरवरी से 3 मार्च तक)