logo-image

Odisha: ढेंकनाल जिले में ट्रेन के इंजन में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर

Odisha: ओडिशा के ढेंकनाल जिले में गुरुवार को ट्रेन के एक इंजन में भीषण आग लग गई.

Updated on: 22 Feb 2024, 07:11 PM

नई दिल्ली:

Train Engine Fire: ओडिशा के ढेंकनाल जिले में गुरुवार को ट्रेन के एक इंजन में भीषण आग लग गई. दमकल की कई गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. हालांकि तब तक ट्रेन के इंजन जलकर खाक हो गया. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, गुरुवार को ओडिशा के ढेंकानाल जिले के जोरांडा रोड रेलवे स्टेशन के गोबिंदपुर के पास एक ट्रेन के इंजन में आग लग गई. आग इनती भीषण थी कि ट्रेन का इंजन धूं-धूंकर जलने लगा. इस दौरान आसमान में काला धुआं छा गया.

आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल की चार गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं. इस दौरान रेलवे ट्रैक के बिजली का कनेक्शन बंद कर दिया गया. इसके साथ ही इस रूट से गुजरने वाली कई गाड़ियों को बीच में ही रोक दिया गया. जिसके चलते इस रूट पर कई ट्रेनें घंटों लेट हो गईं. कड़ी मशक्कत के बाद दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया. हालांकि ट्रेन के इंजन में आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चला है.