logo-image

जम्मू-कश्मीर के राजौरी में पाकिस्तान ने तोड़ा सीजफायर, जोरदार गोलीबारी जारी

जम्मू-कश्मीर के राजौरी में पाकिस्तान की ओर से सीजफायर उल्लंघन किया गया है।

Updated on: 06 Feb 2018, 09:57 PM

श्रीनगर:

जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में पाकिस्तान की ओर से सीजफायर उल्लंघन किया गया है। यहां पर पूरे इलाके में जोरदार गोलीबारी की आवाजें सुनाई दे रही हैं।

जानकारी के अनुसार जिले के मांजाकोटे सेक्टर में मंगलवार शाम को जोरदार गोलियों की आवाज सुनाई दी। इस गोलीबारी का भारतीय सेना भी मुहंतोड़ जवाब दे रही है।

आपको बता दें कि पिछले दो दिनों से पाकिस्तान जम्मू-कश्मीर के राजौरी और पुंछ जिलों में भारी गोलीबारी कर रहा है। रविवार को पाकिस्तानी गोलीबारी में चार सैनिक शहीद हो गए और चार अन्य लोग घायल हो गए।

Jammu & Kashmir: Pakistan violated ceasefire in Tarkundi of Manjakote sector in Rajouri district

— ANI (@ANI) February 6, 2018

और पढ़ें: जम्मू कश्मीर के माछिल में हिमस्खलन, तीन जवान शहीद, एक घायल

गोलीबारी में कैप्टन कपिल कुंडू के साथ तीन जवान शहीद हुए। कैप्टन कुंडू के अलावा रायफलमैन शुभम सिंह, रायफलमैन रामअवतार सिंह और हवलदार रोशन लाल शहीद हुए।

और पढ़ें: जम्मू-कश्मीर में सीमा पार से हुई घुसपैठ की कोशिश, सेना ने की नाकाम