logo-image

Diwali 2023: धनतेरस से पहले बाजार में भारी भीड़, लोगों को भा रहे चांदी के लक्ष्मी-गणेश

देश में हर तरफ दिवाली के त्योहार को लेकर उत्साह है, वहीं शुक्रवार को धनतेरस और रविवार को दिवाली है, उससे पहले ही लोग अपनी जरूरत का सामान खरीदने के लिए बाजार में जुट गए हैं. शहर के बाजार और संचालित प्रतिष्ठानों में भारी भीड़ उमड़ रही है.

Updated on: 08 Nov 2023, 08:04 PM

highlights

  • धनतेरस से पहले बाजार में भारी भीड़
  • लोगों को भा रहे चांदी के लक्ष्मी-गणेश
  • आसमान पर लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति की मांग

 

Bagaha :

Diwali 2023: देश में हर तरफ दिवाली के त्योहार को लेकर उत्साह है, वहीं शुक्रवार को धनतेरस और रविवार को दिवाली है, उससे पहले ही लोग अपनी जरूरत का सामान खरीदने के लिए बाजार में जुट गए हैं. शहर के बाजार और संचालित प्रतिष्ठानों में भारी भीड़ उमड़ रही है. इसी को लेकर एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, आम दिनों की तुलना में इस समय दुकानों में करीब 40 से 50 फीसदी ज्यादा ग्राहक हैं, ड्राई फ्रूट्स, मिठाइयां और अन्य बड़े उत्पादों की खरीदारी जोरों पर है. एक ओर जहां लोग त्योहार को देखते हुए नए लुक के कपड़े खरीदने के लिए रेडीमेड दुकानों पर जाते दिख रहे हैं. वहीं धनतेरस के लिए लोग ज्वेलरी दुकानों और मिठाई की दुकानों पर भी जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें: Diwali 2023: आपके घर में रोशनी फैलाने को बेकरार हैं कुम्हार, दिवाली पर जरूर खरीदें मिट्टी के दीये 

आपको बता दें कि दुकानदारों ने दिल्ली, सूरत, पटना समेत अन्य शहरों से भी महिलाओं और युवाओं की पसंद के कपड़े मंगवाए हैं. ग्राहकों की पसंद को ध्यान में रखते हुए दुकान में कपड़े बेचे जा रहे हैं. इन त्योहारों के चलते इलेक्ट्रॉनिक आइटम, ज्वेलरी, मिठाई और रेडीमेड कपड़ों की दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ उमड़ रही है. जहां इलेक्ट्रॉनिक आइटम लोगों को आकर्षित कर रहे हैं. वहीं लोग पूजा के लिए धन की देवी लक्ष्मी गणेश की मूर्ति भी खरीदने में लगे हुए हैं. लोग विभिन्न वस्तुओं की खरीदारी में छूट का आनंद लेने में पीछे नहीं हैं. त्योहार के मद्देनजर आवश्यक वस्तुओं से जुड़ी दुकानें सज गई हैं या यूं कहें कि उत्साह के बीच बाजार सज गए हैं. वहीं दुकानदार भी अपनी दुकानों को लेकर उत्साहित हैं.

शुद्ध घी से निर्मित होगी मिठाइयां

त्योहार को लेकर बाजार में काफी चहल-पहल देखने को मिल रहा है. वहीं पूजा-अर्चना से लेकर एक-दूसरे को खाना खिलाने और उपहार स्वरूप उपहार देने में मिठाई दुकानदार भी पीछे नहीं हैं. लोग आपसी प्रेम को गहरा करने के उद्देश्य से एक-दूसरे को उपहार भी देते हैं, ऐसे में अपने-अपने स्तर पर शुद्ध घी से बनी मिठाइयों की मांग रहती है. इस साल दुकानदारों ने कई ग्राहकों से ऑर्डर लिया है, जिसके आधार पर मिठाइयां तैयार की जा रही हैं. बगहा के मिठाई दुकानदार मुन्ना कुमार कहते हैं कि पिछले साल की तुलना में इस साल मिठाई की बिक्री 15 फीसदी बढ़ने की उम्मीद है. बता दें कि नारियल खोया वाली बर्फी का क्रेज बढ़ गया है. इस संबंध में मीडिया से बात करते हुए हरिनगर के मिठाई दुकानदार भूपेन्द्र जयसवाल ने बताया कि, ''काजू बर्फी, रसकदम, परवल मिठाई, घेवर, गोंद के लड्डू आदि की मांग पहले से अधिक है.''

साथ ही आगे उन्होंने कहा कि, ''रामनगर के कुछ ग्राहकों की मांग पर घी से बने घेवर, पेरिस पीस, काजू पिस्ता रोल जैसी विशेष मिठाइयां बनाई जा रही हैं. मिठाइयों की खपत पिछले साल की तुलना में अधिक होने की उम्मीद है. इस बार करीब 16 से 20 क्विंटल मिठाई बिकने की संभावना है. इस साल मिठाई की कीमत में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है.''

चांदी और लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति की ज्यादा डिमांड 

आपको बता दें कि हिंदू धर्म में एक के बाद एक त्योहारों का आगमन होता है. इस दौरान पूजा-पाठ से लेकर खिलाने तक के रिवाज होते हैं, इसी क्रम में धन की देवी की भी पूजा की जाती है. इसमें लक्ष्मी गणेश की मूर्ति की खरीदारी भी खूब होती है. बर्तन और सोना दुकानदारों ने तैयारी कर ली है. सर्राफा बाजार में सोने-चांदी की कीमतों में भारी उछाल देखने को मिल रहा है. पिछले साल धनतेरस पर चांदी के सिक्कों की अच्छी बिक्री हुई थी, इसलिए दुकानदार अभी से तैयारी कर रहे हैं.

चांदी की मूर्तियों की कीमत 500 रुपये से लेकर 5000 तक

आपको बता दें कि दिवाली पर सर्राफा व्यवसायी संजीत सोनी और राकेश सोनी ने बताया कि, ''चांदी की मूर्ति 500 रुपये से लेकर 5000 रुपये तक, चांदी का नोट 400 रुपये से लेकर 700 रुपये तक जबकि चांदी का सिक्का 800 से 1020 रुपये तक के बाजार में उपलब्ध हैं.'' आगे उन्होंने बताया कि, ''त्योहार पर अन्य गिफ्ट पैक भी हैं लेकिन ज्यादातर ग्राहक चांदी से बने आभूषण खरीदना पसंद करते हैं.'' साथ ही दुकानदार अमित सोनी, रंजीत कुमार, राजेश्वर सोनी आदि ने बताया कि, ''इस साल त्योहार पर भी सोने-चांदी की कीमत में उछाल रहेगा. दुकानदारों की मानें तो चांदी से बनी लक्ष्मी गणेश की मूर्ति भी आ गयी है, इसकी मार्केटिंग काफी बढ़ने की संभावना है.''