logo-image

बिहार में चुनावी सरगर्मी हुई तेज, रोहिणी आचार्य की उम्मीदवारी पर चिराग ने दिया बड़ा बयान

बिहार के सियासी गलियारों में उस समय से काफी हलचल मची हुई है, जब से राजद सुप्रीमो लालू यादव की लाड़ली बेटी रोहिणी आचार्य को सारण लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने के लिए मैदान में उतारा गया है.

Updated on: 02 Apr 2024, 02:20 PM

highlights

  • बिहार की राजनीतिक गलियारों में उथल-पुथल
  • लोजपा के नेता चिराग पासवान की चुनावी तैयारी शुरू 
  • रोहिणी आचार्य की उम्मीदवारी पर चिराग ने दिया बड़ा बयान

 

Patna:

Bihar Politics News: बिहार के सियासी गलियारों में उस समय से काफी हलचल मची हुई है, जब से राजद सुप्रीमो लालू यादव की लाड़ली बेटी रोहिणी आचार्य को सारण लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने के लिए मैदान में उतारा गया है. इसके साथ ही, विपक्षी दलों के नेताओं ने लालू यादव पर हमला बोला है. उनमें से चिराग पासवान और सम्राट चौधरी भी शामिल हैं. अब यह घमासान सियासी गलियारों में उत्तेजना का कारण बन गया है और लोकसभा चुनाव की ताक़तों के बीच उन्नति को देखते हुए सभी दलों ने अपने विचार प्रकट किए हैं.

आपको बता दें कि मंगलवार को लोजपा प्रमुख चिराग पासवान ने अपने सोशल मीडिया एक पोस्ट किया है. उन्होंने अपने पोस्ट में कहा है कि, ''आज हम नामांकन के लिए भागलपुर जा रहे हैं. उसके बाद हम जमुई जाएंगे. 4 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार में चुनाव प्रचार की शुरुआत मेरी कर्मभूमि जमुई से कर रहे हैं. ऐसे में यह मेरे लिए और हमारी पार्टी के लिए गर्व की बात है. आज से हम वहीं रहकर कार्यक्रम की तैयारी करेंगे.''

यह भी पढ़ें: 'बहू इंतजार कर रहीं, बेटी चुनाव लड़ रहीं...' लालू परिवार पर विजय सिन्हा का तीखा बयान

'पहले भी हुए ये...'  - चिराग पासवान

इसके साथ ही आगे रोहिणी आचार्य के चुनावी मैदान में उतरने के सवाल पर चिराग पासवान ने कहा कि, ''अच्छी बात है.'' वहीं रोहिणी के राजीव प्रताप रूडी के रास्ते में रोड़ा बनने के सवाल पर चिराग पासवन ने कहा कि, ''इससे पहले भी उनके परिवार के कई सदस्यों ने रूडी को हराने का प्रयास किया था. मुझे लगता है कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में जिस तरीके से एनडीए मजबूती से आगे बढ़ा है. हम एक तरफ नामांकन, चुनावी प्रचार शुरू कर चुके हैं, 4 तारीख को प्रधानमंत्री औपचारिक तौर पर चुनाव प्रचार की शुरुआत कर देंगे.''

वहीं, आगे उन्होंने कहा कि, ''महागठबंधन के भीतर सीटों को लेकर, प्रत्याशियों को लेकर तमाम विवाद अभी भी बरकरार हैं। ये दर्शाता है कि वो गठबंधन कितना असहज है. ऐसे में ये संदेश बिहार की जनता तक पहुंच रहा है.'' आगे 400 पार के सवाल पर चिराग ने कहा कि, ''एनडीए 400 पार करेगा. ये विश्वास मोदी का गारंटी से आता है. बिहार में 40 सीटें हम जीतेंगे.''

भाजपा ने भी लालू यादव पर उठाए कई सवाल

इसके अलावा आपको बता दें कि आगे भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने भी सारण सीट से राजद उम्मीदवार रोहिणी आचार्य को लेकर मंगलवार को लालू यादव पर हमला बोला. बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि, ''बिहार की बेटी का सम्मान नहीं और जो बेटी बहू बनकर सिंगापुर चली गईं.'' वहीं आगे विजय सिन्हा ने कहा कि, ''वे बिहार में उम्मीदवार बन रही हैं तो उनके लिए बिहार की जनता तय करेगी कि जो सही में बिहारी हैं और बिहार के प्रति सजग हैं उनके साथ या फिर वे बिहार से सिंगापुर जाकर वहां की सेवा करें उनके साथ चलना है.''

सम्राट चौधरी ने कहा- 'हम लोग चिंतित हैं कि...'

उधर, बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने आज (2 अप्रैल) से रोहिणी आचार्य के चुनाव प्रचार के शुरुआत करने पर कहा कि, ''लालू यादव का परिचय ही है परिवारवाद, हम लोग चिंतित हैं कि लालू यादव ने 2 बेटे और 2 बेटी को चुनाव में उतार दिया. हमारी 5 बहनें बच गईं हैं, उनको कब उतारते हैं ये बताएं?''