logo-image

BPSC की रिजल्ट में एक और गड़बड़ी, शिक्षक अभ्यर्थियों का भारी विरोध

BPSC की रिजल्ट में एक और गड़बड़ी, शिक्षक अभ्यर्थियों का भारी विरोध

Updated on: 25 Oct 2023, 02:16 PM

highlights

  • BPSC की रिजल्ट में एक और गड़बड़ी
  • उच्च माध्यमिक कंप्यूटर साइंस में गड़बड़ी आई सामने
  • करिश्मा नाम की लड़की के चयन में गड़बड़ी का मामला
  • वेरिफिकेशन के समय पकड़ी गई गड़बड़ी

 

Patna:

बिहार में शिक्षकों की भर्ती के लिए हुए एग्जाम को लेकर शिक्षा विभाग के द्वारा बड़ी गड़बड़ी देखने को मिली. इसी को लेकर अब बिहार सरकार बैकफुट पर आती नजर आ रही है. जहां बिना STET क्वालिफाई किया अभ्यर्थियों का ज्वाइनिंग लेटर भी आ गया. शिक्षक अभ्यर्थियों के भारी विरोध के बाद सरकार बैकफुट पर नजर आ रही है और इसी के साथ बीपीएससी ने कदम उठाते हुए बड़ा ऐलान कर दिया है. वहीं एक अभ्यर्थी झारखंड राज्य के हैं, जिनका नाम मुकेश कुमार सिंह जिनका ज्वाइनिंग लेटर सरकार के द्वारा बिना किसी सही तरीक़े से सत्यापन और वेरिफ़िकेशन किये बिना दे दिया गया. इसके बाद अभ्यर्थी मुकेश कुमार सिंह जो कि मुख्य रूप से झारखंड के रहने वाले हैं, वो ख़ुद BPSC के कार्यालय पहुंच गए और अपना ज्वाइनिंग लेटर लौटाने अधिकारियों के पास गया.

यह भी पढ़ें- Bihar Politics: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए JDU ने उतारे 5 उम्मीदवार, 17 नवंबर को होगी वोटिंग

BPSC की रिजल्ट में एक और गड़बड़ी
उच्च माध्यमिक कंप्यूटर साइंस में गड़बड़ी आई सामने
करिश्मा नाम की लड़की के चयन में गड़बड़ी का मामला
वेरिफिकेशन के समय पकड़ी गई गड़बड़ी
2000 में जन्मतिथि और 2019 में पोस्टग्रेजुएट का चयन
2019 से पहले पोस्टग्रेजुएट होना था जरूरी
2019 में STET की डिग्री थी अनिवार्य
2019 तक STET भी पास नहीं थी करिश्मा
BPSC से जारी रिजल्ट में करिश्मा हुई पास
गड़बड़ी सामने आने  के बाद BPSC के बाहर प्रदर्शन 

अभ्यर्थी मुकेश कुमार सिंह का कहना है कि ग़लत तरीक़े से वेरिफ़िकेशन किया गया. पहले मेरा वेरीफिकेशन गर्दनीबाग में हुआ. उसके बाद किशनगंज में तमाम पेपर का वेरिफ़िकेशन किया गया और किशनगंज में मुझे ज्वाइनिंग भी कराने की बात कर दी गई. ऐसे में एक बड़ी लापरवाही देखने को मिली है. जिसके बाद सभी अभ्यर्थी जो है, वो बिहार लोक सेवा आयोग कार्यालय के बाहर हंगामा मचा रहे हैं.