logo-image

IPL 2024 : CSK, MI और RCB से भी खतरनाक हुई ये टीम, आईपीएल 2024 में सबसे मजबूत होगी प्लेइंग11

IPL 2024 : आईपीएल 2024 का मार्च या फिर अप्रैल में आगाज हो सकता है. इस सीजन एक टीम सीएसके, मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से भी ज्याजा मजबूत के साथ मैदान पर उतरेगी.

Updated on: 08 Jan 2024, 12:57 PM

नई दिल्ली:

IPL 2024, SRH Probable Playing XI : आईपीएल 2024 के ऑक्शन के बाद सनराइजर्स हैदराबाद की टीम बेहद मजबूत दिखाई पड़ रही है. सनराइज हैदराबाद ने  आईपीएल इतिहास की दूसरी सबसे बड़ी बोली लगाकर ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस पर लगाई और टीम का हिस्सा बनाया. SRH ने 20 करोड़ 50 लाख रुपये में पेट कमिंस को खरीदा. पेट कमिंस के आने के बाद हैदराबाद की टीम की ताकत और बढ़ गई है.

हैदराबाद की प्लेइंग11 सबसे मजूबत

चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस आईपीएल की सबसे सफल टीम है. दोनों टीमों ने 5-5 बार आईपीएल का खिताब अपने नाम किया है. वहीं और रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु खतरनाक टीम मानी जाती है. RCB में एक से बढ़कर एक दिग्गज खिलाड़ी शामिल रहते हैं. हालांकि टीम कभी चैंपियन नहीं बन सकी है. लेकिन इस सीजन एक टीम ऐसी है जिनकी प्लेइंग 11 सभी टीमों की तुलना में ज्यादा ताकतवर दिखाई दे रही है. दरअसल, हम यहां बात सनराइजर्स हैदराबाद की कर रहे हैं. SRH ने ऑक्शन में कुछ ऐसे खिलाड़ियों को खरीदा जो अकेले दम पर मैच को जीता सकते हैं.

यह भी पढ़ें: IPL 2024 : मुंबई इंडियंस पर बड़ा संकट, आईपीएल 2024 के शुरुआती मैच मिस सकता है ये खतरनाक खिलाड़ी

हेड-मार्करम से होगी उम्मीद

भारत के खिलाफ वर्ल्ड कप फाइनल में शतक जड़ने वाले ट्रेविस हेड को सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने टीम में शामिल किया था. ट्रेविस हेड और मयंक अग्रवाल की जोड़ी हैदराबाद के लिए आईपीएल 2024 में ओपनिंग करते हुए नजर आ सकती है. वहीं नंबर-3 पर राहुल त्रिपाठी का खेलना तय माना जा रहा है. जबकि चौथे नंबर पर कप्तान एडेन मार्करम खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं जो इस वक्त कमाल के फॉर्म में चल रहे हैं.

यह भी पढ़ें: IND vs AFG : रोहित-कोहली की वापसी से इन खिलाड़ियों की हो सकती है टी20 वर्ल्ड कप से छुट्टी, 2 विकेटकीपर शामिल

IPL 2024 में SRH दिखाएगी दम

हेनरिक क्लासेन पिछले सीजन सनराइजर्स हैदराबाद के लिए शानदार प्रदर्शन किया था. इस बार भी वह बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज टीम के लिए धमाल मचा सकते हैं.  वही युवा बल्लेबाज अब्दुल समद भी आखिरी में आकर मैच को फिनिश कर सकते हैं. अब्दुल समद पिछले कुछ सीजन से SRH का हिस्सा रहे हैं. 

आईपीएल 2024 नीलामी में खरीदे गए SRH खिलाड़ी: ट्रैविस हेड (6.80 करोड़ रुपये), वानिंदु हसरंगा (1.50 करोड़ रुपये), पैट कमिंस (20.50 करोड़ रुपये), जयदेव उनादकट (1.60 करोड़ रुपये), आकाश सिंह (20 रुपये) लाख), झटवेध सुब्रमण्यन (20 लाख रुपये).

SRH आईपीएल 2024 संभावित प्लेइंग XI : मयंक अग्रवाल, ट्रैविस हेड, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद/उपेंद्र यादव, पैट कमिंस, वाशिंगटन सुंदर/शाहबाज अहमद, उमरान मलिक, टी. नटराजन, भुवनेश्‍वर कुमार.

विकेटकीपर: ग्लेन फिलिप्स (न्यूज़ीलैंड), उपेन्द्र सिंह यादव, हेनरिक क्लासेन (दक्षिण अफ्रीका).

बल्लेबाज: अब्दुल समद, एडेन मार्कराम (दक्षिण अफ्रीका), राहुल त्रिपाठी, मयंक अग्रवाल, ट्रैविस हेड (एयूएस), अनमोलप्रीत सिंह.

ऑलराउंडर: वाशिंगटन सुंदर, अभिषेक शर्मा, शाहबाज अहमद, सनवीर सिंह, नीतीश कुमार रेड्डी.

गेंदबाज: भुवनेश्वर कुमार, मार्को जानसन (दक्षिण अफ्रीका), पैट कमिंस (ऑस्ट्रेलिया), टी. नटराजन, मयंक मारकंडे, उमरान मलिक, वानिंदु हसरंगा (श्रीलंका), जयदेव उनादकट, आकाश सिंह, फजलहक फारूकी (एएफजी), जथावेध सुब्रमण्यन.