logo-image

MI vs CSK Head to Head : रविवार को होगा IPL का सबसे बड़ा मुकाबला, जानें मुंबई और चेन्नई के बीच किसका पलड़ा भारी

MI vs CSK Head to Head : आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच रविवार की शाम हाईवोल्टेज मुकाबला खेला जाने वाला है. तो आइए इससे पहले आपको मैच से जुड़ी अहम जानकारी देते हैं...

Updated on: 13 Apr 2024, 10:42 PM

नई दिल्ली:

MI vs CSK Head to Head : रविवार को आईपीएल का सबसे बड़ा मुकाबला खेला जाने वाला है, जब आमने-सामने आएंगे मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स की टीमें. एक तरफ होंगे ऋतुराज गायकवाड़, तो उनके सामने होगी हार्दिक एंड कंपनी. ये हाईवोल्टेज मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाने वाला है. तो आइए आपको इस मैच से पहले दोनों टीमों के हेड टू हेड, पिच रिपोर्ट सहित संभावित इलेवन के बारे में बताते हैं...

MI vs CSK Head to Head

संडे को आईपीएल इतिहास की 2 सबसे सफल टीमों के बीच घमासान जंग होने वाली है. MI vs CSK के हेड टू हेड की बात करें, तो मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच कुल 36 मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान 20 मैच मुंबई ने जीते हैं और 16 मुकाबलों में चेन्नई ने जीत दर्ज की है. 

कैसी रहेगी वानखेड़े की पिच?

मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स MI vs CSK) के बीच मुकाबला वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाने वाला है. वानखेड़े स्टेडियम बल्लेबाजों के लिए काफी अच्छा माना जाता है, क्योंकि यहां छोटी बाउंड्री होने के चलते बल्लेबाज आसानी से बड़े-बड़े शॉट्स लगाते हैं और खूब रन बटोरते हैं. वहीं, पिच की बात करें, तो इस ग्राउंड पर गेंद बल्ले पर काफी अच्छे से आती है और बैटर्स को शॉट्स लगाने में काफी आसानी आती है.

ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग-11

मुंबई इंडियंस की प्लेइंग-11 : रोहित शर्मा, इशान किशन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, मोहम्मद नबी, श्रेयस गोपाल, जसप्रीत बुमराह, गेराल्ड कोएत्जी, आकाश मधवाल.

चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग-11 : ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिशेल, समीर रिजवी, रविंद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), दीपक चाहर, मुस्तफिजुर रहमान, तुषार देशपांडे, मथीशा पथिराना.

कहां देख सकते हैं मुकाबला?

IPL 2024 के सभी मुकाबले 7.30 बजे से शुरू होते हैं. इसके लिए दोनों कप्तान 7 बजे मैदान पर टॉस के लिए आ जाते हैं. इस मैच को आप लाइव स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं. वहीं लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा पर देख सकते हैं. जियो सिनेमा पर आप अपनी फेवरेट भाषा में मैच का लुत्फ उठा सकते हैं, क्योंकि यहां 12 भाषाओं में इसकी स्ट्रीमिंग हो रही है.