logo-image

IPL 2024 : आईपीएल ऑक्शन से पहले इन खिलाड़ियों पर लटकी तलवार, टीमें दिखा सकती हैं बाहर का रास्ता

IPL 2024 Auction : आईपीएल 2024 की तैयारी में सभी टीमें जुट गईं हैं. 19 दिसंबर को आईपीएल 2024 के लिए ऑक्शन होना है. इससे पहले टीमों को अपने रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट जारी करनी है.

Updated on: 24 Nov 2023, 06:28 PM

नई दिल्ली:

IPL 2024 Auction : इंडियन प्रीमियर लीग 2024 की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. कोई फ्रेंचाइजी अपने कोचिंग स्टाफ में बदलाव कर रही है, तो वहीं कोई टीम प्लेयर्स की अदला-बदली करने में लगी है. दरअसल 19 दिसंबर को आईपीएल 2024 के लिए होने वाले मिनी ऑक्शन से पहले सभी टीमों को अपने-अपने रिटेन व रिलीज प्लेयर्स की लिस्ट जारी करनी है. इससे पहले कई खिलाड़ियों पर तलवार लटकी हुई है. इसमें शार्दुल ठाकुर और सैम कर्रन समेत पांच खिलाड़ी शामिल हैं. लॉकी फर्ग्यूसन, टिम साउदी और हैरी ब्रूक को भी उनकी टीमें बाहर का रास्ता दिखा सकती हैं. 

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर आईपीएल में कई बार अच्छा परफॉर्म किया है, लेकिन उनके लिए आईपीएल 2023 कुछ खास नहीं रहा था. शार्दुल 11 मैचों में सिर्फ 7 विकेट लेने में कामयाब हुए थे. ऐसे में उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स रिलीज कर सकती है. इसके अलावा केकेआर लॉकी फर्ग्यूसन को भी बाहर का रास्ता दिखा सकती है. फर्ग्यूसन ने अभी तक 38 मैच खेले हैं और 37 विकेट चटकाए हैं.

यह भी पढ़ें: IPL 2024: KKR रिलीज करेगी अपना सबसे बड़ा खिलाड़ी, सालों से बना हुआ है बोझ!

हैरी ब्रूक की बात करें तो उन्होंने आईपीएल में अभी तक 11 मैच ही खेले हैं. इस दौरान 190 रन बनाए हैं. ब्रूक एक शतक जड़ चुके हैं. हालांकि फिर भी सनराजइर्स हैदराबाद उन्हें रिलीज कर सकती है. सैम कर्रन की बात करें तो वे 46 मैच खेल चुके हैं. इस दौरान 613 रन बनाए और 42 विकेट लिए. कर्रन भी रिलीज हो सकते हैं. टिम साउदी को भी रिलीज किया जा सकता है. वे 54 मैच खेल चुके हैं. इस दौरान 47 विकेट लिए हैं.

यह भी पढ़ें: Mohammed Shami : मिचेल मार्श की वर्ल्ड कप ट्रॉफी पर पैर रखने वाली हरकत से आहत हुए हैं शमी, कह दी ये बड़ी बात

गौरतलब है कि इनके अलावा भी कई खिलाड़ियों को ऑक्शन से पहले रिलीज किया जा सकता है. चेन्नई सुपर किंग्स, मुंबई इंडियंस, गुजरात टाइटंस, राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने आईपीएल 2024 की तैयारी शुरू कर दी है. इस बार ऑक्शन से पहले कई बड़े खिलाड़ी रिलीज किए जा सकते हैं. महेंद्र सिंह धोनी इस बार फिर आईपीएल में जलवा दिखा सकते हैं. धोनी के साथ-साथ और भी दिग्गज खिलाड़ी मैदान पर दिखेंगे.

यह भी पढ़ें: IPL 2024 ऑक्शन से जुड़ी बड़ी खबर आई सामने, 590 नाम हुए शॉर्टलिस्ट