logo-image

Rohit Sharma : प्रैक्टिस के दौरान रोहित के घुटने पर लगी बॉल, तुरंत रोक दी ट्रेनिंग, फिर...!

Rohit Sharma : टीम इंडिया से जुड़ी एक खबर सामने आ रही है, जिसने फैंस की चिंता बढ़ा दी है. टीम के कप्तान रोहित शर्मा को प्रैक्टिस के दौरान बॉल लगी है...

Updated on: 10 Oct 2023, 09:18 PM

नई दिल्ली:

Rohit Sharma : वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया अपना दूसरा मैच अफगानिस्तान के खिलाफ दिल्ली में खेलने वाली है. लेकिन, इससे पहले भारत के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है और ये खबर कप्तान रोहित शर्मा से जुड़ी है. असल में, खबर सामने आई है की दिल्ली में प्रैक्टिस के दौरान उन्हें चोट लग गई, जिसके चलते उन्होंने प्रैक्टिस को उसी वक्त छोड़ दिया. मगर, अच्छी बात ये है की चोट इतनी गंभीर नहीं थी और कुछ ही मिनट बाद उन्होंने दोबारा प्रैक्टिस शुरू कर दी...

Rohit Sharma को लगी चोट

अफगानिस्तान के साथ खेले जाने वाले मैच के लिए पूरी भारतीय टीम दिल्ली आ चुकी है और जीतोड़ प्रैक्टिस कर रही है. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक खबर सामने आ रही है की Rohit Sharma को प्रैक्टिस के दौरान चोट लग गई है. दरअसल, वह प्रैक्टिस कर रहे थे तभी एक लोकल फास्ट बॉलर की गेंद उनके घुटने के पास लगी, जिसके बाद उन्होंने 3-4 मिनट के लिए ट्रेनिंग को रोक दिया. मगर, उसके थोड़ी ही देर बाद उन्होंने प्रैक्टिस दोबारा शुरू कर दी और 10-12 गेंदें खेलीं. वर्ल्ड कप 2023 चल रहा है. ऐसे में भारतीय खेमा अपने सभी खिलाड़ियों को फिट देखना चाहेगा, ताकि वह टूर्नामेंट में अपनी उम्मीदों को आगे बढ़ा सके.

ये भी पढ़ें : IND vs AFG : इस ऐप पर फ्री में देख सकेंगे भारत-अफगानिस्तान मैच, यहां देखें फुल डीटेल्स

पहले मैच में शून्य पर आउट हुए थे रोहित

वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला मैच खेला था. जहां, भले ही टीम इंडिया ने जीत दर्ज की हो, लेकिन भारत का टॉप ऑर्डर बुरी तरह फ्लॉप हो गया था. टीम इंडिया ने 2 गेंदों पर 3 विकेट गंवा दिए थे. Rohit Sharma, ईशान किशन और श्रेयस अय्यर शून्य पर आउट हो गए थे. ऐसे में अब अफगानिस्तान के खिलाफ हिटमैन बल्ले से कमाल दिखाना चाहेंगे. इस साल रोहित शर्मा 17 मैचों में 47 की शानदार औसत और 109 के स्ट्राइक रेट से कुल 658 रन बना चुके हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और 6 अर्धशतक भी देखने को मिले.