logo-image

Hardik Pandya : हार्दिक पांड्या को बीच मैच लगी गंभीर चोट, तुरंत भेजा गया अस्पताल

Hardik Pandya : भारत और बांग्लादेश के बीच खेले गए मुकाबले में हार्दिक पांड्या को चोट लग गई है...

Updated on: 20 Oct 2023, 02:18 PM

नई दिल्ली:

Hardik Pandya : वर्ल्ड कप 2023 का 17वां मुकाबला भारत और बांग्लादेश के बीच खेला जा रहा है. जहां, भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है. मैच के दौरान गेंदबाजी कर रहे Hardik Pandya को इंजरी हो गई और उन्हें दर्द में कराहते हुए मैदान से बाहर जाते देखा गया. जो यकीनन भारतीय टीम के लिए बहुत ही बुरी खबर है. हार्दिक अपना ओवर बीच में ही छोड़कर चले गए थे, जिसके बाद विराट कोहली ने उनके ओवर की बची हुई गेंदें फेंकी.

कैसे लगी Hardik Pandya को चोट?

भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे मुकाबले में बांग्लादेश पहले बैटिंग करने मैदान पर उतरी है. मगर, उस वक्त टीम को बड़ा झटका लगा, जब 9वां ओवर लेकर आए हार्दिक पांड्या की चौथी गेंद पर लिटन दास ने स्ट्रेट ड्राइव खेली, तभी हार्दिक ने गेंद को रोकने के लिए पैर को आगे बढ़ाया, मगर इस दौरान उनका एंकल मुड़ गया. इसके बाद मैच रुका और फिजियो मैदान पर आए. जहां, उपचार मिलने के बाद हार्दिक बॉलिंग के लिए तैयार हो गए, मगर वह ठीक से दौड़ नहीं पा रहे थे और वह लंगड़ाते हुए मैदान से बाहर चले गए. इसके बाद हार्दिक को तुरंत स्कैन के लिए अस्पताल भेज दिया गया है.

हार्दिक पांड्या के इंजर्ड होने के बाद विराट कोहली ने बची हुई 3 गेंदें फेंकी. जहां उन्होंने 3 गेंदों में 2 रन दिए. हालांकि, विराट के हाथ में गेंद देखकर फैंस जोश में आ गए, क्योंकि विराट का बॉलिंग एक्शन हमेशा ही फैंस को काफी रोमांचित किया.

भारत की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.

बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन: बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन: लिट्टन दास, तंजीद हसन, नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), मेहदी हसन मिराज, तौहीद हृदोय, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमूदुल्लाह, नसुम अहमद, हसन महमूद, मुस्तफिजुर रहमान, शोरफुल इस्लाम.