logo-image

विराट कोहली के लिए भाई विकास ने ऐसा क्या लिखा, जो हो गया वायरल

18 अगस्त 2023 यानि विराट कोहली के इंटरनेशनल क्रिकेट में 15 साल पूरे हो गए हैं. इस खास मौके पर उनके भाई विकास ने उनके लिए दिल छू लेने वाला पोस्ट शेयर किया है....

Updated on: 18 Aug 2023, 09:49 PM

नई दिल्ली:

विराट कोहली (Virat Kohli) ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 15 सालों का सफर पूरा कर लिया है. इस सफर में उन्होंने कई उतार-चढ़ाव देखे, लेकिन कभी रुके नहीं, जिसका नतीजा आज कुछ ऐसा है की दुनियाभर में वह एक मिसाल हैं. युवा विराट ने 2008 में इंटरनेशनल करियर की शुरुआत की थी और आज उन्हें पूरा विश्व किंग कोहली के नाम से जानता है. विराट के इस माइलस्टोन पर तमाम फैंस व साथी खिलाड़ी सोशल मीडिया पर पोस्ट करके बधाई दे रहे हैं. इसी बीच उनके भाई विकास ने भी एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें वो अपने भाई को हौसला देते दिख रहे हैं...

Virat Kohli ने किया पोस्ट

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Vikas Kohli (@vk0681)

विराट कोहली के बड़े भाई का नाम विकास कोहली है, जो पेशे से एक बिजनेसमैन हैं. विकास ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर विराट की एक फोटो शेयर की और प्यारा सा कैप्शन दिया, जिसमें उन्होंने लिखा- एक लड़का, जिसने एक सपना देखा और उस सपने को पूरा करने के लिए खुद को झोंक दिया. दिन ब दिन खुद को पीसना, गिरना, फेल होना, लेकिन फिर उठना और लड़ना... सफर अभी भी चल रहा है, आप पर गर्व है भाई... इंटरनेशनल क्रिकेट में आपके 15 साल पूरे होने पर आपको बहुत बहुत बधाई. ऐसे ही फाइट करते रहो और चमकते रहो.

ये भी पढ़ें : विराट से भी लग्जरी लाइफ जीते हैं भाई विकास, जानिए कहां से होती है इतनी कमाई

विराट के आंकड़ें हैं शानदार

Virat Kohli ने अब तक टीम इंडिया के लिए 111 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें 49.3 के औसत से 8676 रन बनाए. वनडे के 275 मैचों में 57.32 के औसत से 12898 रन बनाए हैं. वहीं 115 T20I मैचों में 4008 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 76 इंटरनेशनल शतक भी लगाए हैं. कोहली विश्व में दूसरे सबसे अधिक सेंचुरी लगाने वाले बल्लेबाज हैं.

ये भी पढ़ें : विराट के स्पेशल फैन ने बनवाया असली हीरो का बल्ला, कीमत उड़ा देगी होश