logo-image

'लेडी विराट' ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाली बनीं पहली भारतीय खिलाड़ी

युवा ऑफ स्पिनर श्रेयांका पाटिल (Shreyanka Patil) इतिहास रचने को तैयार हैं. वह WCPL में हिस्सा लेने वाली भारत की पहली महिला खिलाड़ी होंगी.

Updated on: 01 Jul 2023, 04:30 PM

नई दिल्ली:

भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने महिला खिलाड़ियों को विदेशी लीग में खेलने की परमिशन दे रखी है. इसी का नतीजा है की युवा ऑफ स्पिनर श्रेयांका पाटिल (Shreyanka Patil) अब वेस्टइंडीज में खेली जाने वाली वुमेन्स कैरेबियाई लीग खेलने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बनने वाली हैं. 21 साल की इस युवा खिलाड़ी को गुयाना एमेजॉन वॉरियर्स ने WCPL के लिए अपने साथ जोड़ा है. ये टूर्नामेंट इस साल 31 अगस्त से शुरू होगा और 10  सितंबर तक खेला जाएगा. 

Shreyanka Patil खेलेंगी WCPL

भारत को इमर्जिंग एशिया कप जिताने में अहम भूमिका निभाने वाली श्रेयांका पाटिल (Shreyanka Patil) अब वुमेन्स कैरेबियाई लीग में अपना जलवा दिखाती नजर आएंगी. 21 साल की इस खिलाड़ी को गुयाना एमेजॉन वॉरियर्स टीम ने अपकमिंग सीजन के लिए अपने साथ जोड़ा है. नतीजन, श्रेयांका 31 अगस्त से शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट में टीम के साथ नजर आएंगी. जानकारी के लिए बता दें, भारतीय वुमेन्स टीम की मौजूदा कप्तान हरमनप्रीत कौर के अलावा उपकप्तान स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष और शेफाली वर्मा सहित कई खिलाड़ी इंग्लैंड में होने वाली द हंड्रेड के अलावा ऑस्ट्रेलिया की महिला बिग बैश लीग में खेलती नजर आएंगी. मगर, WCPL में हिस्सा लेने वाली श्रेयांका पहली भारतीय महिला खिलाड़ी हैं. 

Shreyanka Patil ने इमर्जिंग एशिया कप में दिखाया था जलवा

श्रेयांका पाटिल (Shreyanka Patil) ने इमर्जिंग एशिया कप में अपने प्रदर्शन से सभी को हैरान कर दिया है. पहले उन्होंने हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ खेले गए मुकाबले में 3 ओवरों में 2 रन देकर 5 विकेट चटकाए थे. इसके बाद अब फाइनल में भी श्रेयांका का जलवा दिखा और उन्होंने 4 विकेट चटका दिए. इस तरह टूर्नामेंट में वह सर्वाधिक (9) विकेट चटकाने वाली खिलाड़ी रहीं. बताते चलें, श्रेयांका ने वुमेन्स आईपीएल में हिस्सा लिया था, जहां वह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलती नजर आई थीं.

ये भी पढ़ें : विराट कोहली के एक घर की कीमत 80 करोड़, नेट वर्थ ने तोड़े सारे रिकॉर्ड्स