logo-image

भारत की मेहमाननवाजी का ऐसे लुत्फ उठा रहे पाकिस्तानी खिलाड़ी, PCB ने खुद शेयर किया VIDEO

भारत दौरे पर आई हुई पाकिस्तानी टीम यहां की मेहमाननवाजी का खूब लुत्फ उठा रहे हैं. पीसीबी ने इसका वीडियो भी शेयर किया है...

Updated on: 17 Oct 2023, 05:23 PM

नई दिल्ली:

Pakistan Team : वर्ल्ड कप 2023 में हिस्सा लेने के लिए बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तान क्रिकेट टीम भारत दौरे पर आई हुई है. जहां, अब तक खेले गए 3 मुकाबलों में से 2 मैं पाक ने जीत हासिल की है. अब पाकिस्तान टीम अपना अगला मैच 20 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेलना है. ऐसे में टीम पहले ही बेंगलुरु पहुंच चुकी है. अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनके खिलाड़ी बेंगलुरु की शाम को इंज्वॉय करते दिख रहे हैं. 

PCB ने शेयर किया वीडियो

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Pakistan Cricket (@therealpcb)

भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच राजनैतिक रिश्ते अच्छे नहीं हैं, जिसके चलते दोनों देशों की क्रिकेट टीमें आईसीसी इवेंट्स और एशिया कप में आमने-सामने आती हैं. पाकिस्तान की टीम 2016 में हुए टी-20 वर्ल्ड कप के बाद अब भारत आई है, यानि 7 साल बाद पाकिस्तान टीम, भारत आई है. ऐसे में भारत में दिल खोलकर उनका स्वागत किया गया और मेहमाननवाजी में कोई कमी नहीं छोड़ी. टीम जिस भी शहर में गई उसकी खातिरदारी हुई. अब पाकिस्तान टीम बेंगलुरु में है, जहां उसने डिनर आउटिंग को इंज्वॉय किया. इसका वीडियो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने खुद शेयर किया है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि खिलाड़ी खाने के साथ-साथ स्टाफ के साथ फोटो भी क्लिक करा रहे हैं...

ऑस्ट्रेलिया VS पाकिस्तान का आमना-सामना

पाकिस्तान टीम ने अब तक वर्ल्ड कप 2023 में 3 मैच खेले हैं, जिसमें उन्हें 2 मैचों में जीत और एक में हार का सामना करना पड़ा है. बाबर एंड कंपनी अपना अगला मुकाबला 20 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के साथ खेलेगी. फिलहाल पाक अंक तालिका में 4 अंकों के साथ चौथे स्थान पर है और ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को हराकर बीती रात ही जीत का खाता खोला है.