logo-image
Live

Women's World Cup,Ind vs Aus : ऑस्ट्रेलिया को हरा भारत विश्व कप के फाइनल में पहुंची

आईसीसी महिला विश्व कप के दूसरे सेमीफाइनल मैच में आज भारत का सामना छह बार की विजेता आस्ट्रेलिया से है।

Updated on: 21 Jul 2017, 12:22 AM

highlights

  • बारिश के कारण देर से शुरू हुआ मैच, 42-42 फेंके जाएंगे
  • महिला वर्ल्ड का दूसरा सेमीफाइनल, दक्षिण अफ्रीका को हराकर इंग्लैंड पहले ही फाइनल में
  • मैच जीते तो टीम इंडिया दूसरी बार होगी वर्ल्ड कप फाइनल में, इससे पहले 2005 में टीम फाइनल में पहुंची थी

नई दिल्ली:

डर्बी के काउंटी क्रिकेट ग्राउंड पर जारी आईसीसी महिला विश्व कप टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के सामने 282 रनों का लक्ष्य रखा है। 

बारिश के कारण देर से शुरू हुए और फिर 42-42 ओवर के किए गए इस मैच में भारत ने हरमनप्रीत कौर की नाबाद तूफानी 171 रनों की धमाकेदार पारी की बदौलत चार विकेट खोकर 281 रन बनाए। हरमनप्रीत ने अपनी 115 गेंदों की पारी में 20 चौके और 7 छक्के जमाए। 

शुरुआती दो विकेट जल्दी गिर जाने के बाद कप्तान मिताली राज (36) के साथ तीसरे विकेट के लिए 66 और फिर दीप्ति शर्मा (25) के साथ पांचवें विकेट के लिए 137 रनों की साझेदारी करते हुए टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मेगन शट, एशेल गार्डनर, कर्स्टन बीम्स, एलिस विलानी ने एक-एक विकेट लिया। 

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल मैच खेला जा रहा है। भारतीय टीम जीत हासिल करती है, तो वह दूसरी बार इस टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश करेगी। इससे पहले भारत ने 2005 में मिताली राज की ही कप्तानी में फाइनल में जगह बनाई थी।

यह भी पढ़ें: विंबलडन और फ्रेंच ओपन पर मैच फिक्सिंग का साया, इस साल हुए चार मैचों की होगी जांच

इस मैच के लिए भारतीय टीम में कोई बदलाव नहीं हुआ है, वहीं ऑस्ट्रेलिया की कप्तान मेग लानिंग ने वापसी की है। वह रचेल हाइनेस के स्थान पर टीम में आई हैं।

Indis Vs Australia Live updates

# भारत जीत से 1 विकेट दूर, ऑस्ट्रेलिया के 9 विकेट गिरे

# 32 ओवर के बाद स्कोर- 168/8

# ऑस्ट्रेलिया को सातवां झटका, झूलन गोस्वामी के ओवर में जेस जोनासेन रन आउट हुईं। इससे पहले 29वें ओवर में एश्ले गार्डनर भी पवेलियन लौटीं। 31 ओवर के बाद स्कोर- 160/8

# 28वें की तीसरी गेंद पर ऑस्ट्रेलिया को छठा झटका लगा है। झूलन गोस्वामी ने अलीसा हिली को पवेलियन भेजा। 29 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर- 150/6

# 27वें ओवर की पहली गेंद पर ऑस्ट्रेलिया को पांचवां झटका। शिखा पांडे ने लिया ऐलिस पेरी (38 रन) का विकेट। अब बल्लेबाजी के लिए अलीसा हिली आई हैं। 27 ओवर के बाद स्कोर- 140/5

# 24 ओवर की पहली गेंद पर ऑस्ट्रेलिया को चौथा झटका, राजेश्वरी गायकवाड़ ने ऐलिस विलानी को (75) को भेजा पवेलियन। अब ऐलेक्स ब्लैकवेल बल्लेबाजी के लिए आई हैं

# 23 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर- 126/3 

#20 ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 106 रन, गिरे 3 विकेट

# 14 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर- 66/3

# ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 49 पर 3 विकेट

# ऑस्ट्रेलिया को तीसरा झटका, 8वें ओवर की दूसरी गेंद पर निकोल बोल्टन 14 रन बनाकर आउट। 10 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर- 34/3. एेलिस विलानी और ऐलिस पेरी 9-9 रन बनाकर क्रीज पर

#ऑस्ट्रेलिया का दूसरा विकेट गिरा, बने 8 रन

# 42 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 281/4. ऑस्ट्रेलिया के सामने 282 रनों का लक्ष्य

# 38 ओवर के बाद भारत का स्कोर - 224/3. हरमनप्रीत 134 रनों पर जबकि दिप्ती शर्मा 25 रनों पर खेल रही हैं

हरमनप्रीत कौर की तूफानी पारी, 90 गेंदों पर ठोका शतक। दिप्ती शर्मा भी 22 रन बनाकर क्रीज पर। 35 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 185/3

# 25वें ओवर की आखिरी गेंद पर कप्तान मिताली राज 36 रन बनाकर पवेलियन लौटी। मिताली ने 61 गेंदों की अपनी पारी में दो चौके लगाए। अब बल्लेबाजी के लिए दिप्ती शर्मा आई हैं। हरमनप्रीत कौर 47 रनों पर खेल रही हैं। 27 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 115/3

# 23 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 94/2. मिताली राज 32 रनों पर जबकि हरमनप्रीत कौर 36 रनों पर खेल रही हैं। 

# 14 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 52/2

# 10वें ओवर की दूसरी गेंद पर भारत को दूसरा झटका। पूनम राउत 14 रन बनाकर आउट। हरमनप्रीत कौर अब बल्लेबाजी के लिए आई हैं। मिताली राज भी क्रीज पर। 12 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 41/2

# पहले ओवर की आखिरी गेंद पर भारत को पहला झटका, मंधाना 6 रन बनाकर पवेलियन लौटीं। अब बल्लेबाजी के लिए कप्तान मिताली राज उतरी हैं। 8 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 30/1

# भारत की बल्लेबाजी शुरू, स्मृति मंधाना और पूनम राउत ओपनिंग करने उतरे।

#भारत ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाज़ी चुनी

# मैच से पहले बारिश शुरू, टॉस में देरी

टीम इस प्रकार है- 

भारत: मिताली राज (कप्तान), पूनम राउत, स्मृति मंधाना, हरमनप्रीत कौर, दीप्ति शर्मा, वेदा कृष्णमूर्ति, सुषमा वर्मा (विकेटकीपर), झूलन गोस्वामी, शिखा पांडे, राजेश्वरी गायकवाड़ और पूनम यादव। 

ऑस्ट्रेलिया: मेग लेनिंग (कप्तान), बेथ मूनी, निकोल बोल्टन, एलिस पैरी, एलिस विलानी, एलेक्स ब्लैकवेल, एल्सा हिली, एशेल गार्डनर, जेस जोनासेन, मेगन शट और क्रिस्टन बीम्स