logo-image

टाई हुआ रोमांच से भरा तीसरा वनडे मैच, 1-1 पर खत्म हुई सीरीज

BAN W vs IND W : बांग्लादेश और भारत के बीच खेला गया तीसरा वनडे मैच टाई हो गया. दोनों टीमें 50 ओवर के गेम में 225-225 का स्कोर ही बना सकीं...

Updated on: 22 Jul 2023, 05:42 PM

नई दिल्ली:

BAN W vs IND W : बांग्लादेश महिला क्रिकेट टीम और भारतीय महिला क्रिकेट टीम के बीच खेला गया तीसरा वनडे मैच रोमांचक अंदाज में आगे बढ़ते हुए टाई हो गया है. इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने 50 ओवर में 225 रन बनाए. वहीं जवाब में टीम इंडिया भी 225 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई और मैच टाई हो गया. नतीजन, 3 मैचों की वनडे सीरीज 1-1 पर खत्म हुई है. 

बांग्लादेश ने बनाया था 225/4 का स्कोर

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने बेहतरीन बल्लेबाजी की. पहले विकेट के लिए सलामी जोड़ी ने 93 रनों की पार्टनरशिप बनाई. शमिमा सुल्ताना के 52 के स्कोर पर आउट हो गईं. मगर, दूसरे छोर से फर्जाना हक ने शतक लगाया और 107 रन के स्कोर पर पवेलियन लौटीं. 50 ओवर में बांग्लादेश की टीम 225/4 का स्कोर खड़ा कर सकी. भारत के लिए स्नेह राणा ने 2 और देविका वैद्य ने 1 विकेट अपने खाते में जमा किया. 

ये भी पढ़ें : 21 साल बाद विराट ने दोहराया सचिन का इतिहास, 29वीं सेंचुरी से जुड़ी है बात

टीम इंडिया हुई 225 पर ऑल आउट

बांग्लादेश के दिए 226 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को अच्छी शुरुआत नहीं मिल सकी. शेफाली वर्मा सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हो गईं. हालांकि, तीसरे विकेट के लिए स्मृति मंधाना और हरलीन देओल के बीच शतकीय साझेदारी हुई, जिसने भारत को आगे बढ़ने में मदद की. तब मंधाना 59 रन पर आउट हुईं, तो वहीं हरलीन 77 रन पर रन आउट हुईं. इनके अलावा पिछले मैच की स्टार रहीं जेमिमा रोंड्रिक्स 33(45) रन बनाकर नाबाद लौटीं. पूरी भारतीय टीम 49.3 ओवर में 225 के स्कोर तक पहुंच सकी. अब दोनों टीमों का स्कोर 225-225 रहा, जिसके चलते मैच टाई हो गया. 

1-1 पर खत्म हुई वनडे सीरीज

वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबला निर्णायक था, क्योंकि इससे पहले पहला मैच बांग्लादेश ने जीता था, वहीं दूसरे मैच में भारतीय टीम ने शानदार जीत दर्ज की थी. मगर, ये सीरीज 1-1 से बराबरी पर खत्म हुई, क्योंकि तीसरा वनडे मैच टाई हो गया. बता दें, इससे पहले खेली गई T20 सीरीज में हरमनप्रीत कौर की टीम ने जीत अपने नाम की थी.