logo-image
Live

IPL 2017 RPS Vs RCB: राइजिंग पुणे सुपरजायंट ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 61 रनों से हराया, आरसीबी के लिए प्लेऑफ की उम्मीद लगभग खत्म

आईपीएल के 10 वें संस्करण में 34वां मैच शनिवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राइजिंग पुणे सुपरजाएंट के बीच खेला जाएगा। यह मैच महाराष्ट्र क्रिकेट एशोसिएशन स्टेडियम, पुणे में शाम 4 बजे खेला जाये

Updated on: 29 Apr 2017, 07:38 PM

नई दिल्ली:

 राइजिंग पुणे सुपरजाएंट के गेंदबाजों के आगे घुटने टेकने पर मजबूर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण में शनिवार को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है। महाराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम में खेले गए इस मैच में स्टीव स्मिथ के सुपरजाएंट गेंदबाजों ने बैंगलोर की पारी 96 रनों पर ही समेट दी और इस कारण विराट कोहली की टीम 158 रनों के लक्ष्य को हासिल करने से कोसों दूर रह गई। 

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पुणे ने निर्धारित 20 ओवरों में केवल तीन विकेट के नुकसान पर बेंगलोर के सामने 158 रनों का लक्ष्य रखा, जिसे बेंगलोर निर्धारित समय पर पूरा नहीं कर पाई और सभी विकेट खोकर केवल 96 रन ही बना सकी। 

इस मैच में कप्तान स्मिथ (45), मनोज तिवारी (नाबाद 44), राहुल त्रिपाठी (37) और महेंद्र सिंह धौैनी (नाबाद 21) की मंझी हुई पारी के दम पर पुणे ने 157 रनों का स्कोर बनाया।बेंगलोर के लिए सैमुएल बद्री, पवन नेगी और स्टुअर्ट बिन्नी ने एक-एक विकेट लिया। 

लक्ष्य का पीछा करने उतरी बेंगलोर के लिए केवल कप्तान विराट कोहली ने सबसे अधिक 55 रन बनाए। इसके अलावा दूसरे छोर पर खड़ा कोई भी बल्लेबाज दहाई के आंकड़े तक भी नहीं पहुंच सका। 

इस पारी में पुणे के लिए इमरान ताहिर ने सबसे अधिक तीन विकेट लिए, वहीं लॉकी फग्र्यूसन को दो और जयदेल उनादकत, डेनियल क्रिस्टन और वाशिंगटन सुंदर को एक-एक सफलता हासिल हुई। 

IPL 2017 LIVE SCORE RPS Vs RCB

LIVE UPDATES

#राइजिंग पुणे सुपरजायंट ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 61 रनों से हराया, आरसीबी के लिए प्लेऑफ की उम्मीद लगभग खत्म

# बैंगलोर का सातवां विकेट गिरा

#बैंगलोर का छठा विकेट गिरा, जीत के लिए 97 रनों की जरुरत

# बैंगलोर का पांचवां विकेट गिरा, जीत के लिए 111 रनों की जरुरत

#रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का चौथा विकेट गिरा

# बैंगलोर का तीसरा विकेट गिरा, जीत के लिए 114 रनों की जरुरत

# 7 ओवर में 43 रन गिरे 2 वकेट

#6 ओवर के बाद 39 पर 2 विकेट

#एबी डिविलियर्स आउट, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को दूसरा झटका

# 3 ओवर में 25 रन, गिरा 1 विकेट

# विराट कोहली ने जड़ा लगातार 2 चौके

#ट्रेविस हेड आउट, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को पहला झटका

#ट्रेविस हेड-विराट कोहली मैदान पर, 158 रनों का है लक्ष्य

#राइजिंग पुणे सुपरजाएंट ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को दिया 158 रनों का लक्ष्य

#19 ओवर के बाद 137 रन गिरे 3 विकेट

#18 ओवर के बाद पुणे का स्कोर 138 रन, गिरे 3 विकेट

#16 ओवर के बाद 115 रन गिरे 3 विकेट

#14 ओवर के बाद 109 रन पर 3 विकेट

# कप्तान स्टीव स्मिथ आउट, 45 रन बनाए

#पुणे सुपरजाएंट के 100 रन पूरे, गिरे दो विकेट गिरे

#12 ओवर के बाद पुणे का स्कोर 84 रन पर 2 विकेट

#10 ओवर में 63 रन, गिरे दो अहम विकेट

#राहुल त्रिपाठी आउट, पुणे सुपरजाएंट के दो विकेट गिरे

#7 ओवर के बाद पुणे ने बनाया 51 रन 1 विकेट के नुकसान पर

#पुणे सुपरजाएंट के 50 रन पूरे, गिरा 1 विकेट

# 6 ओवर के बाद पुणे का स्कोर पहुंचा 43 रन, गिरा 1 विकेट

# 5 ओवर के बाद पुणे का स्कोर 31 रन गिरा 1 विकेट

#अजिंक्य रहाणे आउट,  पुणे सुपरजाएंट का पहला विकेट गिरा

#3 ओवर के बाद पुणे का स्कोर 18 पर 1 विकेट

#2 ओवर के बाद पुणे का स्कोर 9 रन बिना विकेट खोए

#राहुल त्रिपाठी- अजिंक्य रहाणे मैदान पर, पुणे सुपरजाएंट की पहले बल्लेबाज़ी

#बैंगलोर ने जीता टॉस, पुणे की पहली बल्लेबाज़ी

राइजिंग पुणे सुपरजाएंट : स्टीवन स्मिथ (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, अजिंक्य रहाणे, लॉकी फग्र्यूसन, महेंद्र सिंह धौनी (विकेटकीपर), मनोज तिवारी, डेनियल क्रिस्टियन, वॉशिंगटन सुंदर, दीपक चहर, जयदेव उनादकट और इमरान ताहिर।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर : विराट कोहली (कप्तान), अब्राहम डिविलियर्स, एडम मिलने, सचिन बेबी और स्टुअर्ट बिन्नी, ट्रेविस हेड, पवन नेगी, केदार जाधव, श्रीनाथ अरविंद, सैमुएल बद्री, युजवेंद्र चहल।