logo-image

लॉन्च होने से पहले ही सैमसंग J7 स्मार्टफोन के फीचर्स लीक

कोरियाई स्मार्टफोन सैमसंग को फीचर और पावर के मामल में चीनी स्मार्टफोन कंपनियों से तगड़ी टक्कर मिल रही है

Updated on: 02 Feb 2017, 11:38 PM

नई दिल्ली:

कोरियाई स्मार्टफोन सैमसंग को फीचर और पावर के मामल में चीनी स्मार्टफोन कंपनियों से तगड़ी टक्कर मिल रही है ऐसे में कंपनी बाजार पर अपनी पकड़ बनाए रखने के लिए इसी महीने नए स्मार्टफोन j7 को लॉन्च करने वाली है लेकिन लॉन्चिंग से पहले ही फोन की स्पसिफिकेशन और फीचर्स लीक हो गए हैं।

ये भी पढ़ें: अगर आप भी Gmail से भेजते है ईमेल तो हो जाइए सावधान, गूगल ने की बंद करने की घोषणा

जानिए सैमसंग के नए j7 फोन में क्या है खास

1.j7 में 1.5 1.5GHz ओक्टा-कोर और Exynos 7870 प्रोसेसर होगा
2. फोन में 2 जीबी रैम दी गई ताकि फोन तेजी से काम कर सके।
3. फोन के कैमरे की बात करें तो जे7 में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगा पिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है।
4.जे7 में आपको साढ़े 5 इंच का डिस्प्ले मिलेगा जिसका रिजॉल्यूशन 1920×1080 पिक्सल है।
5.J7 में 4G एलटीई कनेक्टिविटी, एनएफसी, वाई-फाई, ब्लूटूथ वी4.1, जीपीएस और माइक्रो-यूएसबी 2.0 जैसे सुविधा भी आपको मिलेगी।

ये भी पढ़ें: सैमसंग मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में एंड्रायड टैबलेट कर सकती है लांच

हालांकि फोन की कीमत कितनी होगी ये अभी साफ नहीं हुआ है।