logo-image
लोकसभा चुनाव

यूएन के मंच से भारत ने दी पाक को चेतावनी, खुद को आतंक का मुख्य केन्द्र बनने से रोके

यूएन के मंच से भारत ने पाकिस्तान को चेतावनी भरे लहजे में कहा कि पाकिस्तान सीमापार से घुसपैठ, आतंकवादियों के ढांचे को खत्म करे। साथ ही साथ अपने आप को आतंकवाद का मुख्य केन्द्र बनने से रोके।

Updated on: 19 Sep 2016, 11:38 PM

नई दिल्ली:

संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद के 33वें सत्र के दौरान भारत ने पाकिस्तान को आतंकवाद के मुद्दे पर जमकर घेरा। यूएन के मंच से भारत ने पाकिस्तान को चेतावनी भरे लहजे में कहा कि पाकिस्तान सीमापार से घुसपैठ, आतंकवादियों के ढांचे को खत्म करे। साथ ही साथ अपने आप को आतंकवाद का मुख्य केन्द्र बनने से रोके।

भारत ने अपने बयान में कहा, “समय आ गया है जब भारत की धरती पर लगातार खून-खराबा करनेवालों को पाकिस्तान की तरफ से मनोबल और साजो सामान की मदद के तरफ परिषद का ध्यान जाना चाहिए।”

यूएन के मंच से सोमवार को कहा कि भारत आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर विश्वास करता है जो एक अंतरराष्ट्रीय दायित्व है। इसके साथ ही, यह अपने लोगों के लिए प्रतिबद्धता भी है।