logo-image

सीएम फडणवीस ने अपनी ही पार्टी के मंत्री प्रकाश मेहता के खिलाफ लोकायुक्त जांच को दी मंजूरी

महाराष्ट्र सरकार में हाउसिंग मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता प्रकाश मेहता की मुश्किलें बढ़ गई हैं।

Updated on: 11 Aug 2017, 11:58 PM

highlights

  • महाराष्ट्र सरकार में हाउसिंग मंत्री प्रकाश मेहता के खिलाफ लोकायुक्त जांच को मंजूरी
  • सीएम देवेंद्र फडणवीस ने अपने ही पार्टी के वरिष्ठ नेता के खिलाफ दिए जांच के आदेश

नई दिल्ली:

महाराष्ट्र सरकार में हाउसिंग मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता प्रकाश मेहता की मुश्किलें बढ़ गई हैं। राज्य के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने अपनी ही पार्टी के नेता प्रकाश मेहता के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले में लोकायुक्त जांच की मंजूरी दे दी है।

प्रकाश मेहता पर नियमों को ताक पर रखकर बिल्डर को जमीन देने के आरोप हैं। यही वजह है कि वो लगातार विपक्ष के निशाने पर थे।

भ्रष्टाचार के आरोपों पर बीते दिनों सफाई देते हुए प्रकाश मेहता ने कहा था कि वो किसी भी तरह की जांच के लिए तैयार हैं। मेहता ने इस्तीफा देने की भी पेशकश करते हुए कहा था कि सीएम अगर चाहें तो वो पद छोड़ देंगे।

ये भी पढ़ें: सीएम योगी के गोरखपुर में अस्पताल की लापरवाही से 48 घंटे में 31 बच्चों की मौत

माना जा रहा है कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के भ्रष्टाचार पर किसी तरह का समझौता नहीं करने के संदेश दिए जाने के बाद उनके खिलाफ लोकायुक्त जांच को हरी झंडी दी गई है।

ये भी पढ़ें: सेंसर बोर्ड से निहलानी की छुट्टी, प्रसून जोशी बने नए चेयरमैन