logo-image
लोकसभा चुनाव

उत्तर प्रदेश: मुरादाबाद के महाराजा हरिशचन्द्र कॉलेज में छात्रों के मोबाइल इस्तेमाल पर बैन

मुरादाबाद के महाराजा हरिशचंद्र पीजी कॉलेज के फरमान के मुताबिक अगर कोई छात्र परिसर में मोबाइल फोन का इस्तेमाल करता पकड़ा गया तो उसके मोबाइल को छीन लिया जाएगा।

Updated on: 14 Jul 2017, 11:07 AM

नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के एक कॉलेज ने परिसर में छात्रों के मोबाइल फोन के इस्तेमाल पर बैन लगा दिया है। कॉलेज का कहना है कि मोबाइल से छात्र भटकते हैं।

मुरादाबाद के महाराजा हरिशचंद्र पीजी कॉलेज के फरमान के मुताबिक अगर कोई छात्र परिसर में मोबाइल फोन का इस्तेमाल करता पकड़ा गया तो उसके मोबाइल को छीन लिया जाएगा।

एएनआई के अनुसार कॉलेज के प्रिंसिपल विशेष गुप्ता ने कहा, आज मोबाइल पढ़ाई से भटकाव का काम कर रहा है। छात्र सोशल मीडिया पर बहुत ज्यादा समय दे रहे हैं, 'लड़के लगातार फोन पर लड़कियों से फोन पर बात करते हैं। इसलिए अनुशासन को बनाए रखने के लिए हमने इसे बैन किया है।'

नए सत्र में जो छात्र आए हैं उन्हें भी मोबाइल फोन पर लगे प्रतिबंध के बारे में बता दिया गया है।

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी का मजाक उड़ाने पर कॉमेडी ग्रुप AIB फंसा, पोस्ट की डिलीट